एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल, इंटरनेट पर वायरल हुआ ये वीडियो
17 मार्च को एल्विश यादव को सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता को एक स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब एल्विश की मां सुषमा यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह वीडियो क्लिप में रोती हुई नजर आ रही थीं. इस वीडियो ने अली गोनी का ध्यान खींचा है. एक्टर ने कहा कि एल्विश की मां को ऐसी हालत में देखना दिल दहला देने वाला था.
एल्विश यादव के माता-पिता बेटे को निर्दोष बताते हैं
एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव भी एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अपने बेटे के बारे में बात करते हुए नेशनल टीवी पर रो पड़े. एल्विश के माता-पिता ने अपने बेटे को निर्दोष बताया और पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए) की अध्यक्ष और भाजपा नेता मेनका गांधी से यूट्यूबर के प्रति दया दिखाने को भी कहा.
एल्विश यादव की मां के रोने का एक वीडियो एक ट्वीट के साथ शेयर किया गया था जिसमें लिखा था, “मां का दर्द, इस मां-बेटे के बॉन्ड ने मेरा दिल छुआ है. एल्विश यादव का अपनी मां से गहरा कनेक्शन है. वह अब तक के सबसे मुश्किल समय से गुजर रही हैं. उन्हें इसका सामना करने की शक्ति मिले.”