Powerful CEOs: मुकेश अंबानी ने Elon Musk और सुंदर पिचाई को छोड़ा पीछे, अब नंबर-1 से एक कदम दूर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुनिया के काराबोर जगत में एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में लगातार दूसरे साल मुकेश अंबानी दूसरी पोजिशन पर काबिज हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के रास्ते में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, गूगल के CEO सुंदर पिचाई, एपल के टिम कुक और टेस्ला के एलोन मस्क (Elon Musk) को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी ‘डायवर्सिफाइड’ ग्रुप की कैटेगिरी में टॉप रैंक वाले CEO भी बन गए हैं.
टेसेंट के CEO हुआतेंग मा दुनिया के सबसे ताकतवर CEO
ब्रांड फाइनेंस की तरफ से जारी की गई लिस्ट में में टेसेंट के CEO हुआतेंग मा पहले नंबर पर रहे और उन्हें 81.6 का स्कोर मिला है. वहीं मुकेश अंबानी को भारतीयों की लिस्ट में पहले और ग्लोबल लेवल पर दूसरे स्थान पर रखा गया है. ब्रांड फाइनेंस ने अंबानी को 80.3 का BGI स्कोर दिया है जो हुआतेंग मा से महज 1.3 अंक कम है. जिस रफ्तार से अंबानी अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं उसमें वो जल्दी ही नंबर वन के पायदान के ज्यादा करीब भी पहुंच सकते हैं. इस लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीयों की बात करें तो टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि 2023 की रैंकिंग में चंद्रशेखरन आठवें नंबर पर थे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीश शाह ब्रांड फाइनेंस की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. उनके बाद इंफोसिस के सलिल पारेख हैं जो लिस्ट में 16वें पायदान पर मौजूद हैं.