22,000mAh बैटरी वाला दमदार फोन, 7 दिन में बस एक बार करना होगा चार्ज, मिलेगी 24GB रैम

22,000mAh बैटरी वाला दमदार फोन, 7 दिन में बस एक बार करना होगा चार्ज, मिलेगी 24GB रैम

स्मार्टफोन्स की दुनिया में एक जबर्दस्त हैंडसेट की एंट्री हुई है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Oukitel WP33 Pro है। यह एक रगेड 5G स्मार्टफोन है। यह 22000mAh बैटरी और 24जीबी रैम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार फुल चार्ज होने पर 7 दिन तक नॉन-स्टॉप चल सकता है। इस फोन में कंपनी 136dB का दमदार लाउडस्पीकर सेटअप भी दे रही है, जिसका इस्तेमाल घर के बाहर म्यूजिक सुनने के लिए किया जा सकता है। मिलिट्री स्टैंडर्ड बिल्ड क्वॉलिटी वाले इस फोन में कई और धांसू फीचर दिए गए हैं, जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्श के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। फोन का डिजाइन काफी रोबस्ट है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है। कंपनी का यह फोन 8जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे इस फोन की टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 24जीबी तक की हो जाती है।

फोन का इंटरनल स्टोरेज 256जीबी का है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा भी दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 22000mAh की है। यह बैटरी बिना डिस्चार्ज हुए 7 दिन तक चल जाती है।

यह बैटरी 33 वॉट की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। इसे यूजर 18 वॉट की चार्जिंग स्पीड वाले पावरबैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है। फोन का साउंड सिस्टम भी जबर्दस्त है। इसमें कंपनी 136dB का मैक्सिमम वॉल्यूम दे रही है और इसका पावर आउटपुट 5 वॉट का है। यह फोन ऑफिशियली 8 जनवरी को लॉन्च होगा। इसकी कीमत 240 डॉलर (करीब 20 हजार रुपये) होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *