बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में बड़ी सफलता, NIA ने एक को दबोचा

बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे बम विस्फोट मामले में एनआईए अधिकारियों ने बेल्लारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एनआईए की टीम ने शब्बीर को सुबह करीब 4 बजे बेल्लारी से गिरफ्तार किया. फिलहाल आगे की पूछताछ के लिए बेंगलुरु लाया गया है. रामेश्वरम बम कांड से संबंध होने के संदेह में युवक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

एनआईए द्वारा हिरासत में लिया गया शब्बीर तोरांगल में एक निजी कंपनी में काम करता था. मार्च। 1 तारीख को सुबह 9:10 बजे बुडा कॉम्प्लेक्स के पास उनकी मुलाकात संदिग्ध आतंकी से हुई. वहीं, शब्बीर को फोन पर संदिग्ध से संपर्क की जानकारी मिली. इन्हीं सब संदेह पर एनआईए अधिकारियों ने शब्बीर को हिरासत में ले लिया है. बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए बम ब्लास्ट मामले में एनआईए के अधिकारी जांच जारी रखे हुए हैं.

एनआईए के अधिकारी शब्बीर की पृष्ठभूमि खंगाल रहे हैं. संदिग्ध हमलावर का परिचय शब्बीर के बड़े भाई के बच्चों ने कराया था. शब्बीर ने संदिग्ध की पहचान के बारे में जानकारी का खुलासा किया. संदिग्ध हमलावर एक ऑटो में बुडा कॉम्प्लेक्स के पास बेल्लारी न्यू बस स्टेशन से आया था और उतरने के बाद शब्बीरा से मिला था. सीसीटीवी तस्वीरों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है.

मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन की तलाश

एनआईए के अधिकारी आतंकियों की तलाश में जुटे हैं. मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन की सघन तलाश की जा रही है. बेंगलुरु बम धमाके वाले दिन मुजफ्फर यहीं रुका हुआ था. मुजफ्फर हुसैन शाहबाज की सघन तलाश की जा रही है. सैयद अली ने बम बनाने में मदद की. सैयद अली एक तकनीशियन था. डार्क वेब के जरिए सामग्री जुटाकर बम बनाने का संदेह है. एनआईए की टीम सैयद अली, मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन, मुजफ्फर की तलाश में है. हमें उसके बेंगलुरु बम ब्लास्ट से जुड़े होने की जानकारी मिली है.

आरोपी पर 10 लाख रुपए का इनाम

एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में हमलावर के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले की जांच एनआईए कर रही है. ऐसी खबरें हैं कि संदिग्ध आंध्र प्रदेश के तिरूपति या हैदराबाद में छिपा है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही है.

1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में कम तीव्रता वाले विस्फोट में दस लोग घायल हो गए थे. सीसीटीवी वीडियो में मुख्य संदिग्ध को देखा गया था. उसी के आधार पर एनआईए तहकीकात कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *