प्रतिभा रांटा ने फिल्म को लेकर की बातचीत, आमिर खान के प्रोडक्शन की तारीफ में कही ये बात
किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हाल ही में जारी हुए फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के उत्साह को बढ़ाया हुआ है। ‘लापता लेडीज’ एक खूबसूरत और मनोरंजक दुनिया का वादा करती है।
आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल अहम किरदार में नजर आएंगी। प्रतिभा रांटा ने हाल ही में फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि एकेपी एकमात्र हाउस है जो नए लोगों को लॉन्च करता है।
फिल्म को लेकर क्या बोलीं प्रतिभा रांटा
‘लापता लेडीज’ के बारे में बात करते हुए प्रतिभा रांटा ने कहा, ‘मैंने मुंबई से कॉलेज की पढ़ाई की, लेकिन कॉलेज नहीं गई, क्योंकि मैं फिल्मों के लिए ऑडिशन देती रहती थी। मुझे जब इस फिल्म का ऑफर मिला तो मैंने फैसला किया कि मैं इस फिल्म के लिए ऑडिशन दूंगी।’
अभिनेत्री ने आगे कहा, क्योंकि एकेपी एकमात्र हाउस है जो नए लोगों को लॉन्च करता है। मैंने जब स्क्रिप्ट देखी, तो मैं इसकी कहानी से जुड़ गई। मेरे लिए इसके बारे में प्रोडक्शन हाउस और स्क्रिप्ट सब कुछ बड़ा है।’