OnePlus Watch 2 का प्राइस लीक, 100 घंटे बैटरी लाइफ, AMOLED डिस्प्ले के साथ आज होगी लॉन्च, जानें सबकुछ
OnePlus की अपकमिंग चर्चित स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 आज लॉन्च होने वाली है। कंपनी की ओर से लॉन्च की जा रही यह स्मार्टवॉच पहली स्मार्टवॉच होगी जिसमें Google का WearOS इस्तेमाल होगा। इसके अलावा भी इस स्मार्टवॉच में कई आकर्षक फीचर लीक्स में सामने आ चुके हैं। जिसमें इसका बैटरी बैकअप भी शामिल है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 100 घंटे का बैकअप देगी। अब लॉन्च से पहले इसके प्राइसिंग डिटेल भी लीक हो गए हैं।
OnePlus Watch 2 प्राइस लॉन्च से पहले लीक हो गया है। इसके भारतीय वेरिएंट समेत ग्लोबल वेरिएंट का प्राइस भी ऑनलाइन लीक में सामने आया है। स्मार्टवॉच को कंपनी आज शाम 8.30 बजे लॉन्च करने वाली है। साथ ही ग्लोबल लेवल पर यह 10 A.M. (EST) पर लॉन्च होगी। अब लॉन्च से पहले एक प्रेस ब्रीफिंग की इमेज लीक हुई है जिसमें इसकी कीमत लिखी नजर आ रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि भारत में इसका प्राइस 25,999 रुपये बताया गया है। जबकि अमेरिका में 299 डॉलर, यूरोप में 329 यूरो, और यूनाइटेड किंगडम में 299 पाउंड स्टर्लिंग बताया गया है।
Samsung Galaxy Watch 6 से तुलना करें तो यह सस्ती कीमत में लॉन्च होने जा रही है। गैलेक्सी वॉच 6 की कीमत भारत में 29,999 रुपये है। इस लिहाज से वनप्लस वॉच 2 सस्ती साबित हो सकती है। OnePlus Watch 2 के डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी ने स्टेनलैस स्टील का चेसिस दिया है और सैफायर क्रिस्टल ग्लास का इस्तेमाल किया है।