Samsung के इन प्रीमियम 5G फोन्स की कीमत में सीधे 10 हजार रुपए की कटौती, इससे सस्ता कहीं नहीं

Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus को कंपनी की लेटेस्ट Galaxy S24 series के लॉन्च इवेंट से एक हफ्ते पहले भारी प्राइस कट मिले हैं। पिछले साल के इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट पर 10000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिला है।

Galaxy S23 Ultra भी अमेज़न पर भारी डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है। लेकिन ये डिस्काउंट एक सवाल खड़ा करते हैं कि क्या एक साल पुराने फ्लैगशिप्स को खरीदना चाहिए या फिर अपकमिंग Galaxy S24 मॉडल्स का इंतज़ार करना चाहिए। चलिए देखते हैं।

Samsung Galaxy S23 Series Price Cut

Galaxy S23 वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 128GB स्टोरेज के साथ 64,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है, वहीं इसका 256GB वेरिएन्ट अब 69,999 रुपए में मिल रहा है। इसी तरह S23+ के 256GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन की कीमत घटकर 84,999 रुपए हो गई है। इसके अलावा 512GB वेरिएन्ट अब 94,999 रुपए में आता है।

दूसरी ओर S23 Ultra अमेज़न पर 97,249 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर मिल रहा है। याद दिला दें कि पिछले साल का यह मॉडल भारत में 1,24,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आया था, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को पूरे 27,750 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड्स पर भी अतिरिक्त ऑफर मिल रहा है जिससे इसकी कीमत 10% और घट जाएगी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *