OPPO Reno 11 Pro का फर्स्ट लुक आया सामने, Leak ने खोला हैंडसेट का राज

भारत में OPPO Reno 11 Pro लॉन्च होने से पहले ही इसका अनबॉक्सिंग वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है. फोन की लॉन्चिंग इसी महीने 11 जनवरी को होने वाली है. लीक वीडियो में फोन के डिजाइन से लेकर स्विच-ऑन डिस्प्ले, ColorOS UI और फोन के स्क्रीन तक की जानकारी देख सकते हैं.

OPPO Reno 11 Pro का अनबॉक्सिंग वीडियो लीक

टिपस्टर सुधांशु अंबोरे ने अपने X अकाउंट से लीक वीडियो शेयर किया है, जिसमें OPPO Reno 11 Pro वाइट कलर में दिख रहा है. यह सादा सफेद नहीं है, बल्कि कुछ पैटर्न के साथ आता है. इस कलर को पर्ल वाइट कहा जाता है. जब डिवाइस को कई एंगल पर घुमाया जाता है तो इसमें हल्की चमक भी देखी जा सकती है. हालांकि सिल्वर कलर का कैमरा आइलैंड और आसपास का फ्रेम आकर्षक है और बाकी रियर पैनल से अलग दिखता है.

OPPO Reno 11 Pro स्पेसिफिकेशन (संभावित)

डिस्प्ले: फोन के फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1240 x 2772 रेजोल्यूशन और 1,600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच OLED पैनल हो सकता है.

प्रोसेसर: भारतीय वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC होगा, जबकि इसके चीनी वर्जन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट है.

मेमोरी: अंभोरे के अनुसार, फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज हो सकता है.

सॉफ्टवेयर: जैसा कि अनबॉक्सिंग वीडियो में दिखाया गया है, फोन एंड्रॉइड 14-आधारित ColorOS 14 ला सकता है.

कैमरे: रियर कैमरा सेटअप में 50MP + 8MP + 32MP ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है. फ्रंट कैमरा 32MP सेंसर हो सकता है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *