पृथ्वी शॉ शतक से चूके, हनुमा विहारी की टीम रोमांचक मैच हारी, मयंक अग्रवाल की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी
Ranji Trophy 2023-24 में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का रोमांच जारी है। चौथे दिन शेष तीन मुकाबलों में एक का नतीजा निकला और मध्य प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में आंध्रा को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रमुख खिलाड़ियों में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने नाबाद अर्धशतक जड़ा और उनकी टीम ने स्थिति मजबूत कर ली है। मुंबई के लिए हार्दिक तमोरे ने शतक जड़ा, जबकि पृथ्वी शॉ शतक के नजदीक जाकर आउट हुए।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के चौथे दिन के राउंड अप पर:
पहले क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 196 का स्कोर बनाया। ध्रुव शौरे ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। वहीं, करुण नायर ने 34 और आदित्य सरवटे ने 29 रनों का योगदान दिया। कर्नाटक के वी कविराप्पा ने छह और वी विजयकुमार ने चार विकेट लिए। 371 के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 103/1 का स्कोर बना लिया था। मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक बनाया और 61 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं, रविकुमार समर्थ ने 40 रन बनाये।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 379/9 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 415 रनों की हो गई थी। हार्दिक तमोरे ने 114 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, पृथ्वी शॉ ने 93 गेंदों में 87 रन बनाये। हालाँकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे फ्लॉप रहे और खाता भी नहीं खोल पाए। शम्स मुलानी ने 54 रन बनाये। बड़ौदा की तरफ से भार्गव भट्ट ने 7 विकेट लिए।तीसरे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ 170 के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्रा की टीम 165 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई और 4 रनों के करीबी अंतर से मुकाबला गंवा दिया। तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अर्धशतक बनाया लेकिन 55 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम से अश्विन हेब्बार ने 22 और गिरिनाथ रेड्डी ने 15 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मध्य प्रदेश की तरफ से अनुभव अग्रवाल ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए और उन्हें मुकाबले में नौ विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।