प्रॉफिट बढ़ा लेकिन शेयर क्रैश, बेचकर निकले निवेशक, आपका भी है दांव?
प्राइवेट सेक्टर के कर्नाटक बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी होने के बाद भी शेयर बुरी तरह बिखर गए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को यह शेयर करीब 14 फीसदी गिरकर 233.10 रुपये के स्तर तक आ गया। आपको बता दें कि सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वजह से शेयर बाजार बंद थे। इससे पहले 20 जनवरी को कर्नाटक बैंक के शेयर ने 52 वीक हाई 286.35 रुपये को टच किया था।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
बैंक का प्रॉफिट 10 प्रतिशत बढ़कर 331 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 301 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। बैंक की आय दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2,439 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,055 करोड़ रुपये थी। बैंक के नेट एनपीए की बात करें तो इसका अनुपात चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही 1.55 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.66 प्रतिशत था। इसी अवधि में शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 0.86 प्रतिशत गिरकर 827.6 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही में कंपनी ने परिसंपत्ति गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की।
मैनेजमेंट में बदलाव
कर्नाटक बैंक ने अपने मैनेजमेंट में भी बदलाव किया है। बैंक ने हरीश हसन विश्वेश्वर को एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 फरवरी 2024 से प्रभावी होगी। यह नियुक्ति शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है। इसी के साथ बैंक के बोर्ड में 12 डायरेक्टर हो गए हैं। इनमें से 9 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं।
क्या कहा बैंक एमडी ने
बैंक के एमडी और सीईओ श्रीकृष्णन एच ने कहा कि उनका बैंक अधिक प्रासंगिक होने के लिए बदलाव की दिशा में काम कर रहा है और कई नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। बैंक ने टेक्नो प्लेटफार्मों और आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार किया है। श्रीकृष्णन ने कहा कि पिछली तिमाही में हमने आंतरिक रूप से और एनबीएफसी/फिनटेक सहयोग के माध्यम से अपने ऑफर्स और अधिग्रहण रणनीति का विस्तार किया।