मोदी सरकार ने कमाया भरपूर पैसा, आया 13.7 लाख करोड़ का इनकम टैक्स
वित्त वर्ष 2023-24 में दिसंबर तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20.66% बढ़कर 13.7 लाख करोड़ रुपए हो गया है. वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, एक साल पहले इसी अवधि के दौरान यह 11,35,754 करोड़ रुपये था. 20 दिसंबर 2023 तक 2,25,251 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. केंद्र ने 9 नवंबर 2023 तक 10.60 लाख करोड़ रुपये का नेट डायरेक्ट टैक्स एकत्र किया था. रुपये का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन. 13,70,388 करोड़ में प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) कॉर्पोरेट टैक्स (सीआईटी) और पर्सनल इनकम टैक्स (पीआईटी) शामिल है. नेट डायरेक्ट टैक्स की कुल राशि में सीआईटी रुपये शामिल है. 6,94,798 करोड़ ( नेट रिफंड) और एसटीटी सहित पीआईटी 6,72,962 करोड़ रुपए है.
लगातार देखी गई तेजी
चालू वित्त वर्ष (20 दिसंबर तक) के लिए डायरेक्ट टैक्स के ग्रॉस कलेक्शन के अनंतिम आंकड़ों में साल-दर-साल 17.01% की वृद्धि हुई है. ग्रॉस कलेक्शन इस बार 15,95,639 करोड़ रुपए रही है. पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में यह 13,63,649 करोड़ रुपये था.
- Gross Collection – Rs. 15,95,639
- CIT – Rs. 7,90,049 crore
- PIT – Rs. 8,02,902 crore
इतने रुपए का हुआ एडवांस टैक्स कलेक्शन
वित्त वर्ष 2023-24 (20 दिसंबर तक) के लिए कुल एडवांस टैक्स कलेक्शन के अनंतिम आंकड़े सालाना आधार पर 19.94% बढ़कर 6,25,249 करोड़ रुपए हो गए हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में 5,21,302 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स कलेक्शन किया गया था. एडवांस टैक्स कलेक्शन राशि में निगम टैक्स (सीआईटी) 4,81,840 करोड़ रुपए शामिल है. वहीं पर्सनल इनकम टैक्स 1,43,404 करोड़ रुपए है.