100 घंटे का प्लेबैक टाइम देने वाले Boult Z40 Ultra ईयरबड्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Boult Z40 Ultra ईयरबड्स भारत में लॉन्च किए गए हैं जो 35dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ आते हैं। इनमें 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें हाई क्वालिटी बेस के लिए BoomX टेक्नोलॉजी दी है। ये क्वाड माइक से लैस हैं। साथ ही एनवायरमेंट के नॉइज को भी रोक सकते हैं। बैटरी के लिए कहा गया है कि ये सिंगल चार्ज में 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस।

Boult Z40 Ultra price

Boult Z40 Ultra की कीमत की बात करें तो इन्हें एक अफॉर्डेबल वियरेबल कहा जा सकता है। डिवाइस को 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इनमें तीन कलर की चॉइस मिलती है जिसमें Beige, Black, और Metallic शामिल हैं। ये ईयरबड्स Amazon से खरीदे जा सकते हैं।

Boult Z40 Ultra specifications

Boult Z40 Ultra ईयरबड्स में 32dB नॉइज कैंसिलेशन क्षमता है। इनमें 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं। 3 इक्वेलाइजर मोड हैं जिन्हें Hifi, Bass, और Rock नाम दिया गया है। कंपनी ने इसमें हाई क्वालिटी बेस के लिए BoomX टेक्नोलॉजी दी है। ये क्वाड माइक से लैस हैं। साथ ही एनवायरमेंट के नॉइज को भी रोक सकते हैं। कंपनी का कहना है कि कॉलिंग के दौरान ये क्लियर वॉयस के साथ नॉइज फ्री एक्सपीरियंस देते हैं।

ईयरबड्स में सोनिक कोर डाइनेमिक चिप बताई गई है जो नॉइज कैंसिलेशन को बेहतरीन तरीके से लागू करने में मदद करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। डिवाइस में Blink & Pair टेकनोलॉजी जैसा फीचर है जिससे ये तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं। ये 45ms लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं जिससे गेमिंग के लिए भी उपयोगी हो जाते हैं। म्यूजिक प्लेबैक, कॉल, वॉल्यूम कंट्रोल, वर्चुअल असिस्टेंट के लिए इनमें टच कंट्रोल भी मिल जाता है।

बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 100 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। लेकिन यह टाइम बिना ANC इस्तेमाल किए बताया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *