Pushpa 2 की रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ का टारगेट? ये 3 बड़े काम करने वाले हैं अल्लू अर्जुन
साउथ सिनेमा ने साल की शुरुआत से भौकाल काटा हुआ है. इस वक्त सिनेमाघरों में Kalki 2898 AD फैन्स को एंटरटेन कर रही है. इसके बाद कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिनकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कई फिल्मों की हाल ही में रिलीज डेट सामने आईं है. वहीं कुछ बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म, जो पहले 15 अगस्त को आने वाली थी, वो है Pushpa 2. फिल्म अब दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिलहाल मेकर्स फिल्म की शूटिंग पूरी करने में लगे हुए हैं, जिसमें अभी वक्त लगेगा. अल्लू अर्जुन और सुकुमार भी पूरी तरह से फिल्म की शूटिंग कंप्लीट करने पर फोकस कर रहे हैं. इसी बीच बड़ा अपडेट सामने आ गया है.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. अबतक फिल्म के दो बड़े गाने आ चुके हैं. पहला- ‘पुष्पा-पुष्पा’ और दूसरा- अंगारों. दोनों ही गानों ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. हालांकि, कई बड़े एडिटर्स के आखिरी वक्त पर फिल्म छोड़ने के चलते फिल्म के काम पर काफी फर्क पड़ा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म के डिजिटल और थिएट्रिकल राइट्स काफी महंगे बिके हैं. पर इसी बीच पता लगा कि मेकर्स ने फिल्म के लिए नॉन थिएट्रिकल डील बंद कर दी है.
Pushpa 2 मेकर्स ने बहुत बड़ी प्लानिंग कर ली!
अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 को भारी-भरकम बजट से तैयार किया गया है. पहले पार्ट को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, ऐसे में मेकर्स इस बार फिल्म को बड़ा बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. बीते दिनों कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं थी, जिससे पता लगा था कि फिल्म के कई एपिसोड डायरेक्टर सुकुमार को पसंद नहीं आए थे, ऐसे में उन्होंने उसे दोबारा से शूट किया है. वहीं वीएफएक्स के काम पर खास तौर पर ध्यान दिया गया है. इसी बीच तेलुगु 360 डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी है, जिससे पता लगा कि, Pushpa 2 की टीम का रिलीज से पहले का आखिरी टारगेट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि, अगर फिल्म रिफंडेबल बेसिस पर रिलीज होती है तो उन्हें बड़ी थिएट्रिकल एडवांस मिल सकती है. फिल्म के ट्रेलर से भी काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं. जिस तरह का रिस्पॉन्स फिल्म को अभी से मिल रहा है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म अच्छा कारोबार करेगी. पर मेकर्स हर डिपार्टमेंट में अच्छा परफॉर्म करना चाहते हैं. हालांकि, सिर्फ माहौल सेट होने से कुछ नहीं होगा, फिल्म को मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ की जरूरत भी है. अल्लू अर्जुन भी बड़े लेवल पर फिल्म को प्रमोट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. पता लगा है कि, एक महीने से ज्यादा वक्त प्रमोशन में बिताया जाएगा.
कब तक ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग पूरी होगी?
Greatandhra की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है. दरअसल सुकुमार रामोजी फिल्म सिटी में कुछ जरूरी हिस्सों को शूट कर रहे हैं. इसके मुताबिक, फिल्म को पूरा होने में लगभग 50 वर्किंग दिनों का वक्त लगेगा. हालांकि, तीन महीने में फिल्म की पूरी शूटिंग कंप्लीट होने की उम्मीद जताई गई है.