Bigg Boss 17: क्यों इतना फेक?..मुनव्वर-आयशा की बढ़ती नजदीकियों से परेशान हुईं ऐश्वर्या
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में आयशा खान की एंट्री से मेकर्स ने धमाका करने की कोशिश की थी. लेकिन आयशा को मनाने में मुनव्वर फारूकी कामयाब हो गए हैं. आने वाले एपिसोड में दर्शक इन दोनों के बीच एक रोमांटिक केमिस्ट्री देखने वाले हैं. एक तरफ जहां मुनव्वर और आयशा का प्यार परवान चढ़ेगा वहां दूसरी तरह दोनों की बढ़ती नजदीकियों से ऐश्वर्या शर्मा काफी परेशान नजर आएंगी. ऐश्वर्या अपने पति नील से कहेंगी कि मुनव्वर अपने फेक अंदाज से दर्शकों को पागल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल बिग बॉस के घर में अब मुनव्वर और आयशा के बीच सुलह हो गई है. ज्यादातर समय वे दोनों एक दूसरे के साथ साथ बिताना पसंद करते हैं. जब आयशा मुनव्वर को प्यार से कहती हैं कि मुनव्वर साहब, आप व्हाइट शर्ट पहनो, तो मुनव्वर आयशा की पसंद की व्हाइट शर्ट पहनते हैं. कभी आयशा को दर्द हो, तो मुनव्वर घरवालों से कहकर उनके लिए तुरंत दवाई मंगवाते हैं. लेकिन इन दोनों की ये केमिस्ट्री बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को नकली लग रही है.
यहां देखें बिग बॉस के आने वाले एपिसोड की एक झलक
all of them took Munawar’s standup very VERY sportingly. N look at what Neil n Aishwarya r talking 🤡💀#BB17 #BiggBoss17 pic.twitter.com/fGp8F6IKB3
— Rachit (@rachitmehra_2) December 12, 2023
जानें क्या है ऐश्वर्या का कहना
आयशा और मुनव्वर को एक साथ वक्त बिताते हुए देख ऐश्वर्या नील से कहेंगी कि मुझे तो ये मुनव्वर की तरफ से एक्टिंग लग रही हैं. वो आयशा को लुक्स भी दे रहा है, उसने बोला व्हाइट शर्ट पहनो, तो व्हाइट शर्ट भी पहन ली. अब हीरो वाली स्टाइल में ये सब दिखा भी रहा है. क्यों इतना फेक कर रहा है ये. लोग इतने भी बेवकूफ नहीं हैं, जितना तुम उन्हें समझ रहे हो. आपको बता दें, बिग बॉस के घर में शुरुआत से ही ऐश्वर्या शर्मा और मुनव्वर फारुकी की आपस में बिलकुल नहीं बनती. अपनी पत्नी की वजह से नील भट्ट भी मुनव्वर से दूर हो गए हैं.