राफ मैकमिलन का वह चौका जिसने पूरे पाकिस्तान को रुला दिया, जानें कौन है यह ऑस्ट्रेलियाई

राफ मैकमिलन, इस नाम को ऑस्ट्रेलिया में हमेशा याद रखा जाएगा। 19 साल के इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जो किया बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं कर पाते हैं। राफ ने मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 19 रन बनाए, लेकिन उन्होंने मोहम्मद जीशान को जो चौका उससे पूरे पाकिस्तान का सीना छलनी हो गया। ऐसे में आइए जानते हैं कौन है यह रफा मैकमिलन जिसने पाकिस्तान के जबड़े से जीत को निकाल लिया।

राफ मैकमिलन ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इस अलावा वह न्यू साउथ वेल्स मेट्रोपॉलिटन इलेवन के लिए कप्तानी करते हुए टीम जीत दिलाई थी। इसके बाद से वह चर्चा में आए गए थे। वहीं अंडर-19 टी20 विश्व कप में भी राफ ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमदार खेल दिखाया। इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल किया गया।

आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। क्रिकेट के इतिहास में कभी कभार ही इस तरह का रोमांचक मुकाबला देखने मिलता है। खास तौर से तब जब वह नॉकआउट मैच हो। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कंगारू टीम ने गेंदबाजी में बेहतरीन खेल दिखाया और पाकिस्तान को सिर्फ 180 रनों पर समेट दिया।

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया भी हार मानने को तैयार नहीं लेकिन पलड़ा तो पाकिस्तान का भारी हो चला था। टीम ने 164 रन के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए, लेकिन 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे राफ मैकमिलन। निचले क्रम में लगातार गिरते हुए विकेट के बीच राफ ने एक छोर को संभाले रखा था। राफ को खुद पर भरोसा था कि वह टीम को जीत दिला सकते हैं और ऐसा ही हुआ।

राफ आखिरी ओवर तक डटे रहे। पाकिस्तान का लिए फाइनल ओवर मोहम्मद जीशान लेकर आए जिन्होंने करीब 8 से अधिक की औसत से लुटाए थे। आखिरी ओवर में उन पर भारी दबाव था क्योंकि सिर्फ चार रन का बचाव करना था। हुआ वही जिसका डर था, जीशान ने गेंद डाली और रफा के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के बगल से गेंद बाउंड्री तक पहुंच गई इस तरह राफ के विनिंग चौके से पाकिस्तान का दिल टूट गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *