Rafting Ka Video: राफ्टिंग का ऐसा खतरनाक नजारा नहीं देखा होगा, 10 फीट हवा में उछलकर पानी में गिरा कैप्टन | देखें वीडियो
Rafting Ka Video: ऋषिकेश सहित देश भर में कई ऐसी जगहें हैं जो राफ्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं. लोग दूर-दूर से इन जगहों पर जाते हैं राफ्टिंग का लुत्फ उठाते हैं. इसमें एडवेंचर के साथ-साथ खतरा भी बना रहता है इसलिए हर राफ्ट में एक गाइड होता है और राफ्टिंग के लिए सुरक्षा कवच भी लोगों को पहनाया जाता है.
ये इसलिए किया जाता है ताकि कोई हादसा हो तो भी लोग आराम से उससे निकल जाएं. तमाम सुविधाओं के बावजूद ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं को होश उड़ा देते हैं. अभी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो ऋषिकेश की राफ्टिंग से ही जुड़ा हुआ है.पानी में फंस गई राफ्ट
सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह तरह ऋषिकेश में गंगा नदी का पानी काफी उफान पर है. अलग-अलग राफ्ट पानी में नजर आ रहे हैं. सभी अपने इस एडवेंचर के पल को कैमरे में कैद करवा रहे हैं. तभी अचानक से दूसरी राफ्ट पर कैमरे का फोकस जाता है. इसमें आप देखेंगे कि अचानक पानी से बवंडर जैसा कुछ उठा और लोगों से भरी राफ्ट एक जगह पर अटक गई. तभी पानी का तेज बहावा आया और गाइड ही कई फीट हवा में उछलकर पानी में गिर गया. इतना ही नहीं जितने लोग राफ्ट में सवार थे सभी एक साथ पानी में गिर गए और राफ्ट पलट गई.