रागिनी खन्ना को नहीं मिला गोविंदा की भांजी होने का फायदा, बोलीं- वह बड़े स्टार हैं और मैं उनकी बेटी नहीं

गोविंदा बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। 90 के दशक में तो उनका तगड़ा ही जलवा था। गोविंदा के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी भांजी और भांजे भी शोबिज की दुनिया में आ गए। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस रागिनी खन्ना। रागिनी ने टीवी से शुरुआत की और आज भी लोग उन्हें ‘ससुराल गेंदा फूल’ और ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ के लिए याद करते हैं। पर क्या रागिनी को गोविंदा की रिश्तेदार, उनकी भांजी होने का करियर में फायदा मिला? नहीं। रागिनी खन्ना ने हाल ही दिए इंटरव्यू में इस पर बात की, और बताया कि एक्टर के बच्चों और आरती सिंह व कृष्णा अभिषेक के साथ कैसा बॉन्ड है।

Ragini Khanna एक एक्ट्रेस, होस्ट, कॉमेडियन और सिंगर हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ से की थी। इसके बाद वह टीवी शो ‘भास्कर भारती’ में नजर आईं, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया। रागिनी ने फिर कई और टीवी सीरियल किए, जिनसे उन्हें अलग पहचान मिली। पर कई साल की मेहनत के बाद भी रागिनी खन्ना स्टारडम का स्वाद नहीं चख सकीं। न ही फिल्मों में काम मिला।

गोविंद की भांजी का नहीं मिला फायदा, बोलीं- मैं उनकी बेटी नहीं

सिद्धार्थ कनन ने अपने इंटरव्यू में जब रागिनी खन्ना से पूछा कि क्या Govinda की भांजी होने का उनके करियर को फायदा मिला, तो वह बोलीं, ‘नहीं मिला। वह बहुत बड़े स्टार हैं। पहली बात तो ये कि मैं उनकी बेटी नहीं हूं। मैं नमू (टीना आहूजा) से प्यार करती हूं। यश से प्यार करती हूं। हम दोस्त हैं, लेकिन जब आप काम पर जाते हो, तब आप वैसे नहीं देखे जाते हो। अगर नमू, यश को आप बोल दो कि टेलीविजन पे जाओ, वो नहीं जाएंगे, लेकिन एक रागिनी जाएगी। तो फर्क पता चला आपको? मैं चाहती हूं कि ये बदले।गोविंदा और उनके परिवार से ऐसे हैं रागिनी के रिश्ते

रागिनी खन्ना ने आगे बताया कि वह गोविंदा और उनके परिवार के साथ टच में हैं और उनके आपसी रिश्ते अच्छे हैं। वह बोलीं, ‘हम इस तरह रेस्टोरेंट में हैंगआउट नहीं करते। हम बाहर नहीं जाते। दरअसल जिंदगी में यह पहली बार हुआ है कि मैं चीची मामा से मैं 4 साल से नहीं मिली हूं क्योंकि कोविड आ गया था बीच में। लेकिन मैं घर जाती हूं। उनसे मिलती हूं। उनसे बातें करती हूं। सुनीत मामी के साथ हर फंक्शन, हर दिवाली और बर्थडे पर मैं बात करती हूं। कृष्णा, आरती भी भाईदूज, रक्षाबंधन और दिवाली पर बात करते हैं। मेरा सबके साथ अच्छा है।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *