Railway News: रेलवे यात्रियों के लिए आई गुड न्यूज़! कम हुआ हरिद्वार जाने का किराया, रेलवे ने जारी किया आदेश

रेल मंत्रालय हिमाचल के लोगों को नई ट्रेनों की सुविधा दे रहा है। सबसे पहले हरिद्वार के लिए ट्रेन शुरू की गई और अब इस ट्रेन का किराया भी काफी कम कर दिया गया है, जिससे हिमाचल के लोगों को राहत मिली है।

पहले जारी की गई सूची में रेलवे विभाग ने हरिद्वार का किराया 120 रुपये तय किया था, जिसे अब घटाकर मात्र 70 रुपये कर दिया गया है।

इसके अलावा रेलवे विभाग ने ऊना से चलने वाली तीन ट्रेनों को साधारण ट्रेन श्रेणी में तब्दील कर दिया है। इससे इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराया भी सामान्य हो गया है.

जिन ट्रेनों को साधारण श्रेणी में बदला गया है उनमें पहली ट्रेन ऊना से सुबह 7:17 बजे अंबाला के लिए, दूसरी ट्रेन दोपहर 2:10 बजे सहारनपुर होते हुए हरिद्वार के लिए और तीसरी ट्रेन ऊना से अंबाला के लिए चलती है। 3:30 बजे अम्बाला।

इन ट्रेनों में यात्री अब ऊना से हरिद्वार तक 70 रुपये, रूड़की से 60 रुपये, सहारनपुर से 53 रुपये, अंबाला से चंडीगढ़ तक 45 रुपये, अंबाला से 40 रुपये, चंडीगढ़ से 35 रुपये, रूपनगर से 20 रुपये और श्री आनंदपुर तक यात्रा कर सकते हैं। . 10 रुपये किराया देकर आप साहिब और नंगल डैम और कीरतपुर तक पहुंच सकेंगे।

इसके अलावा उत्तर रेलवे ने अंब-अंदौरा-ऊना तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और ऊना-हरिद्वार ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव किया है।

अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 20 मार्च से नई व्यवस्था के तहत चलेगी। वंदे भारत सप्ताह के शुक्रवार को नहीं चलती थी। अब यह मंगलवार को नहीं चलेगी.

वहीं, शुक्रवार को ऊना-इंदौर ट्रेन शुरू होने से ऊना-हरिद्वार ट्रेन के समय में 20 मिनट की बढ़ोतरी की गई है। अब यह ट्रेन दोपहर 1:50 की जगह 2:10 बजे चलेगी. ऊना-इंदौर ट्रेन दोपहर 1:50 बजे चलेगी. हरिद्वार के लिए टिकट स्टेशन पर ही उपलब्ध होंगे।

ऊना से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही टिकट मिलेंगे। इस पैसेंजर ट्रेन के खुलने से तीन घंटे पहले काउंटर खुलेगा. इसके लिए कोई ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *