150 रुपए में रेलवे देता है ठहरने की सुविधा, ऐसे उठा सकते हैं इसका फायदा
भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम की सुविधा प्रदान करता है. यह सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, जिसे कोई भी यात्री बुक कर सकता है. यदि किसी यात्री की ट्रेन लेट हो जाती है या वह एक ट्रेन से उतरकर कुछ घंटों बाद वहीं से उसे दूसरी ट्रेन पकड़नी हो, तो रिटायरिंग रूम उसके काम आ सकती है. रिटायरिंग रूम चलते-फिरते कमरे नहीं होते, बल्कि वहां यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं. इससे यह फायदा होता है कि आपको कुछ घंटों के लिए होटल ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आप स्टेशन के आसपास होटल ढूंढ़ने जाते हैं, तो वे या तो महंगे होते हैं या फिर सस्ते होटल की स्थिति जर्जर होती है. रेलवे के रिटायरिंग रूम में आपको रेलवे का भरोसा, साफ़-सफाई और कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं, जो यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक होती हैं.
इतनी होती है कीमत
रिटायरिंग रूम की कीमत बहुत ही कम होती हैं. यहां कीमतें 100 से 700 रुपये तक होती हैं, और इनमें एसी और नॉन-एसी कमरों के विकल्प भी होते हैं. रिटायरिंग रूम की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप्प के माध्यम से की जा सकती है. अलग-अलग स्टेशनों पर यह कमरे अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध होते हैं. जैसे कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नॉन-एसी रूम की कीमत 12 घंटे के लिए 150 रुपये है, और एसी रूम की कीमत 24 घंटे के लिए 450 रुपये है.
ऐसे होगा रिटायरिंग रूम बुक
आप इन कमरों को 1 घंटे से लेकर 48 घंटे तक के लिए बुक कर सकते हैं. बता दें कि कुछ स्टेशनों पर प्रति घंटे के हिसाब से बुकिंग की सुविधा होती है. रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की साइट या ऐप पर लॉगिन करें, माई बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें, और रिटायरिंग रूम के ऑप्शन को चुनें. वहां पेमेंट करके आप रूम की बुकिंग कर सकते हैं. लॉगइन करने के बाद आपको अपना पीएनआर नंबर डालना होगा. उसके बाद आपके नाम से रूम बुक हो जाएगा. फिर आप उसका आसानी से लाभ उठा सकते हैं.