रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी में शुरू की साप्ताहिक ट्रेन, राजस्थान में यहां से चलेगी; ये रहेगा रूट

राजस्थान के सीकर के जिलेवासियों के लिए बड़ी खुश खबर है। यहां के यात्री अब मथुरा व अयोध्या से लेकर कामाख्या व गुवाहाटी तक की यात्रा भी रेल से कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने गुवाहाटी- श्रीगंगानगर- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है।

गर्मियों की दो महीने की छुट्टी में ये साप्ताहिक ट्रेन कुल 9 ट्रिप करेगी। जिसमें ट्रेन हर रविवार को सीकर स्टेशन पहुंचकर गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। वापसी में शुक्रवार को सीकर रुकेगी। गुवाहाटी- श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 30 जून तक 9 ट्रिप करेगी। बुधवार को गुवाहाटी से शाम 18.15 बजे रवाना हुई ट्रेन (05636) शनिवार को दोपहर 3.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंच चुकी है। अब रविवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर ट्रेन (05635) बुधवार रात 12.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। गुवाहाटी से श्रीगंगानगर की यात्रा के दौरान ट्रेन सीकर स्टेशन पर शुक्रवार शाम को छह बजे पहुंचकर पांच मिनट रुकेगी। इसी तरह रविवार को वापस गुवाहाटी जाते समय ट्रेन सीकर स्टेशन पर रात 9.57 बजे पहुंचकर 10.02 बजे रवाना होगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

श्रीगंगानगर- गुवाहाटी ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, एलनाबाद, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, चूरू से होते हुए सीकर पहुंचेगी। आगे रींगस, जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नोज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरीनी, बेगुसराय, खंगरिया, नवगछिया, कटिहार, बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुडी, दलगांव, अलपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, गोलपाडा टाउन व कामाक्ष्या होते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी। खाटूश्यामजी के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा भी शनिवार से शुरू हो गई। ट्रेन सुबह 11.40 पर रेवाड़ी से रवाना होकर 2.20 बजे रींगस पहुंची। वापसी में तीन बजे रवाना होकर 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंची। ट्रेन का संचालन रविवार को भी होगा। इसके बाद ये ट्रेन 11, 12, 18,19,23,25 व 26 मई को भी संचालित होगी।

एक दिन चलेगी साबरमती- हरिद्वार

इधर, यात्रीभार के चलते साबरमती- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का एक फेरा रींगस से होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि साबरमती – हरिद्वार स्पेशल ट्रेन रविवार को साबरमती से शाम सात बजे रवाना होकर सोमवार शाम सात बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन रींगस में सोमवार को सुबह 7.22 बजे पहुंचेगी। जहां दो मिनट के ठहराव के बाद हरिद्वार के लिए रवाना होगी। वापसी में ट्रेन 6 मई को हरिद्वार से रात 9.45 पर रवाना होकर सात मई को सुबह 8.45 बजे रींगस रेलवे स्टेशन तीन मिनट रुककर साबरमती के लिए रवाना होगी।

अमृत भारत योजना के तहत सीकर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का अवलोकर करने डीआरएम विकास पुरवार शनिवार को सीकर रेलवे स्टेशन पहुंचे। सीनियर डीएम मुकेश मीणा व सीनियर डीसीएम बीसीएस चौधरी के साथ उन्होंने करीब डेढ घंटे तक निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान डेली अपडाउन यूनियन अध्यक्ष एडवोकेट महेश शर्मा की अगुआई में उन्हें ज्ञापन दिया गया। जिसमें जयपुर- सीकर एक्सप्रेस गाडिय़ों का ठहराव डहर का बालाजी करने, सुबह छह, सात व आठ बजे ट्रेन संचालित करने, मासिक पासधारियों को एक्सप्रेस व सुपरफास्ट टे्रन के जनरल डिब्बों में बैठने की छूट देने सहित कई मांगे रखी गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *