Raj Thackeray: एनडीए में MNS की एंट्री से BJP को कितना होगा फायदा? क्या ‘इंडिया’ गठबंधन पड़ेगा कमजोर
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे की राष्ट्रीय देमोक्रेटिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने की संभावना जताई है. बीजेपी मुंबई के अध्यक्ष आशीष शेलकर ने राज ठाकरे (Raj Thackeray) से मुलाकात की, जिसमें वे एक घंटे से अधिक समय तक दोनों के बीच एक बंद कमरे में बातचीत हुई.
आशीष शेलार ने राज ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात की जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया. महाराष्ट्र में मराठी वोटर्स के लिए MNS का एक ठोस पक्ष है, क्योंकि वे चुनाव में लगभग 7 से 8 प्रतिशत वोट प्राप्त करते हैं. अगर NDA को ये वोट मिल जाएं, तो यह बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
बीजेपी और MNS के नेताओं ने गठबंधन के बारे में अभी तक खुलकर बात नहीं की है, लेकिन ऐसे बयानों के माध्यम से वे गठबंधन की संकेत दे रहे हैं कि सब कुछ समय आने पर होगा. अब ऐसे में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि NDA में अगर मनसे की एंट्री होती है तो किसे ज्यादा फायदा मिलेगा, बीजेपी या मनसे.
राज ठाकरे की NDA में एंट्री ‘इंडिया’ गठबंधन को झटका
ये भी बड़ा सवाल है कि अगर मनसे NDA में शामिल होती है तो क्या इससे ‘इंडिया’ गठबंधन का खेल खराब होगा? एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच अब एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता की तरफ से भी इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है. मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा, “राज ठाकरे आते हैं तो अच्छा. सभी सहयोगी बीजेपी का नारा अबकी बार 400 पार पर काम कर रहे हैं’.
बता दें कि, अगर मनसे एनडीए में शामिल होती है तो इससे बीजेपी को काफी फायदा मिलेगा. बीजेपी की हिंदुत्व की छवि और मजबूत होगी. राज ठाकरे की एनडीए में एंट्री से ‘इंडिया’ गठबंधन को भी झटका लग सकता है. महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की लड़ाई कमजोर हो सकती है. महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), शरद पवार की एनसीपी, कांग्रेस और प्रकाश आंबेडकर की पार्टी VBA शामिल है.