‘डोनेट फॉर देश’ क्राउड फंडिंग में अब तक कितने लोगों ने कांग्रेस को दिया डोनेशन, जानें पूरा प्लान

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने 18 दिसंबर को ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 28 दिसंबर को पार्टी के 138वें स्थापना दिवस से पहले इस कैंपेन की शुरुआत की. इसमें आज सुबह 9 बजे तक 1 लाख 13 हजार लोगों ने डोनेशन किया है. ऑनलाइन तरीके से 2.81 करोड़ रुपए चंदा दिया गया है. डोनेशन देने वालों में 80 प्रतिशत लोगों ने UPI डिजिटल मोड का इस्तेमाल किया गया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना है कि पैसा इकठ्ठा करने से ज्यादा जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़े. ज्यादातर पैसा छोटे पैसा आया है. एक लाख से ऊपर 32 लोगों ने दिया है. 626 लोगों ने 13800 रुपया दिया है.

सूत्रों का कहना है कि 11.2 मिलियन लोगों ने हमारे साइट पर हिट किया है. हमारी साइट पर 20 हजार 400 बार साइबर अटैक हुआ है. यह हमारा डाटा चुराने के लिए हुआ है. ज्यादातर हमले देश के बाहर से हुए है.

20 दिसंबर से होगा डोर टू डोर कैंपेन

उन्होंने कहा कि आगे तीन चीजें हम करने जा रहे हैं. प्रदेशों में हम ऑब्जर्वर भेज रहे हैं, जो डोनेशन करवाएंगे. 28 तारीख से हम डोर टू डोर कैंपेन करवाएंगे. बता दें कि 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस के दिन से कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों के दरवाजे तक जाएंगे और उनसे डोनेशन की अपील करेंगे.

सूत्रों का कहना है कि पब्लिक रैली में हम QR codes जारी करके हम कलेक्शन करेंगे. तीसरा हम मर्चेंडाइजिंग करवाएंगे, जो लोग हमे डोनेशन देंगे, उन्हे राहुल गांधी का साइन किया हुआ t-shirt, mug या कैप देंगे. इस से लोयलिटी या कनेक्ट बढ़ाएंगे.

UPI से 81 प्रतिशत हुआ डोनेशन

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से 56 लाख, राजस्थान 26 लाख, दिल्ली 20 लाख, यूपी 19 लाख, कर्नाटका 18 लाख का टॉप 5 डोनेशन मिला है. कुछ लोग अपना नाम बताए बिना गुप्त दान किया है. बिहार से एक व्यक्ति ने किया है. ज्यादातर लोगों UPI से 81 प्रतिशत किया है.

इसमें हम कोई फॉरेन फंडिंग नही लेंगे. कोई भी जो हमे 20 हजार से ज्यादा फंडिंग देगा उसे पैन कार्ड देना होगा. बता दें कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के पहले जनसंपर्क अभियान शुरू करने के लिए और पार्टी कार्यकर्ताओं तक पहुंचने के लिए यह अभियान शुरू किया है. इसका उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को एक्टिव करना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *