Rajasthan Accident: एक साथ उठी 9 दोस्‍तों की अर्थी, 10 में सिर्फ मनीष बच पाया जिंदा

Jhalawar Accident: राजस्‍थान में नौ दोस्‍तों की एक साथ अर्थी उठी तो हर आंख नम हो गई। गममीन माहौल में सबका अंतिम संस्‍कार कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार युवक झालावाड़ के अकलेरा से मध्‍य प्रदेश के डूंगरी माचलपुर में दोस्‍त की शादी में गए थे।

वापसी में झालावाड़ में नेशनल हाईवे-52 पर रविवार तड़के गांव पचौला के पास ट्रोले ने वैन को टक्‍कर मार दी।

हादसे में अकलेरा निवासी रोहित, रवि शंकर, सोनू, हेमराज, रोहित, दीपक, अशोक, बारां निवासी राम कृष्ण व राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्‍हें अकलेरा के अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया।

एसएचओ संदीप विश्‍नोई ने बताया कि अकलेरा निवासी विजय बागरी की बारात शुक्रवार शाम को माचलपुर गई थी। हादसे में नौ दोस्‍तों की मौत हो गई और अकलेरा निवासी मनीष जिंदा बचा, जिसका अकलेरा के निजी अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

शाम को सभी दोस्‍तों का एक साथ अंतिम संस्‍कार किया गया। दोस्‍त आखिरी सफर एकसाथ निकले तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। हर किसी की आंखें नम हो गई। मनीष की हालात भी गंभीर बताई जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *