राजधानी एक्सप्रेस में सवार था साधारण सा दिखने वाला शख्स, GRP ने ली तलाशी तो हैरान रह गए अफसर

असम के बोंगाईगांव जिले (Bongaigaon) में लाखों की कीमत के गोल्ड और कैश के साथ राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह व्यक्ति सोना और नकदी लेकर बनारस जा रहा था. उसी बीच सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से सोना और नकदी को लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला असम के न्यू बोंगईगांव रेलवे स्टेशन का है. यहां जीआरपी ने अभियान चलाकर डाउन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक व्यक्ति को पकड़ा. उसके पास लाखों रुपये कीमत के सोने के साथ 80 हजार रुपये कैश था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसका नाम बसंत लाल है.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पास जो सोना और 80 हजार की नकदी है, वो उसे बनारस में किसी को देना था. इसे बनारस तक पहुंचाने के एवज में उसे चार हजार रुपये मिले थे. आरोपी ने बताया कि वह सोना और कैश तिनसुकिया से लेकर राजधानी ट्रेन में सवार हुआ था ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *