राखी सावंत की बढ़ीं मुश्किलें! पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने 11 लाख रुपये का ठोका मानहानि का मुकदमा

पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारी समीर वानखेड़े ने ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट राखी सावंत और उनके वकील अली काशिफ खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है। उन्होंने मुआवजे की रकम 11 लाख रुपए मांगी है। ये मामला मुंबई में डिंडोशी सिटी सिविल कोर्ट, मलाड के सामने दायर किया गया है। आइये डिटेल में जानते हैं, क्या है पूरा मामला।

अपनी याचिका में Sameer Wankhede ने उल्लेख किया कि राखी सावंत और अली काशिफ खान ने उनकी इमेज खराब करने और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के अनुसार, अली काशिफ खान ने मानहानि के मुकदमे को लेकर कहा, ‘कानून की व्याख्या है कि जब जनता की भलाई के लिए सच बोला जाता है तो कोई मानहानि नहीं होती है। आईपीसी की धारा 499 में दूसरा अपवाद (एक्सेप्शन) ‘पब्लिक कंडक्ट ऑफ पब्लिक सर्वेंट्स’ है यानी किसी पब्लिक सर्वेंट के सार्वजनिक कामों में उसके आचरण या कैरेक्टर के बारे में नेक नीयत से राय दी जाती है तो ये मानहानि नहीं है।

समीर वानखेड़े को देंगे मुंहतोड़ जवाब

फिलहाल ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए अली काशिफ खान ने कहा, ‘इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अगर वो अपना मामला साबित कर देते हैं तो मैं उन्हें 11.01 लाख रुपये दूंगा।’ अभी तक राखी ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *