Raksha Bandhan: भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया? एक तो अच्छी कहानी के बाद भी हुई थी फ्लॉप
Raksha Bandhan Special: रक्षाबंधन, एक खूबसूरत त्योहार है जिसका भाई-बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ये खास दिन बहन और भाई के बीच के प्यार और बॉन्डिंग को सेलिब्रेट करने के लिए होता है. रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन के रिश्ते को लेकर बॉलीवुड ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिनमें शिद्दत से सिर्फ भाई-बहन के बीच के प्यार को दिखाया गया है. मेकर्स ने इन फिल्मों को बहुत खूबसूरती के साथ पर्दे पर पेश किया. कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं तो कुछ फिल्में पिट गईं. चलिए इस ‘रक्षाबंधन’ जानते हैं कि किस फिल्म का कैसा हाल हुआ था.
1. रक्षाबंधन
कास्ट- अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सादिया खातिब
डायरेक्ट – आनंद एल राय
रिलीज ईयर- 2022
IMDb रेटिंग – 5.4
कहां देखें – Zee5
कलेक्शन – 63.54 करोड़
हिट या फ्लॉप – फ्लॉप
रक्षा बंधन के मौके पर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘रक्षा बंधन’ तो आपको जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म में अक्षय एक ऐसे भाई का किरदार निभाते हैं, जिसके सिर पर 4 बहनों की जिम्मेदारी है और वो कभी उनका दोस्त बनता है तो कभी पिता. ये भाई कैसे अपनी चारों बहनों को पढ़ाकर उनकी शादी करता और फिर अपनी ही बहन की अर्थी अपने कंधो पर उठानता है, वो आपको ये फिल्म देखकर समझ आएगा. इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी, लेकिन एक अच्छी कहानी होने के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप हुई थी.
2. दिल धड़कने दो
कास्ट – प्रियंक चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर, शैफाली शाह
डायरेक्टर – जोया अख्तर
रिलीज ईयर – 2015
IMDb रेटिंग – 7.0
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
कलेक्शन – 144 करोड़
हिट या फ्लॉप – एवरेज से कम
2015 में आई फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ जोया अख्तर के निर्देशन में बनी थी. इस फिल्म में मेहरा परिवार की कहानी दिखाई गई है. साथ ही रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में भाई-बहन के रोल में नजर आए. इसमें अनिल कपूर ने रणवीर और प्रियंका के पिता का किरदार निभाया था. वहीं, शेफाली शाह मां के रोल में नजर आई थीं. पारिवारिक रिश्तों पर बनी इस फिल्म की कहानी फैन्स को काफी पसंद आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के मामले में लगभग एवरेज थी.
3. बम बम बोले
कास्ट – अतुल कुलकर्णी, दर्शील सफारी, रितुपर्णा सेनगुप्ता
डायरेक्टर – प्रियदर्शन
रिलीज ईयर – 2010
IMDb रेटिंग- 6.3
कहां देखें – प्राइम वीडियो
कलेक्शन – 1.34 करोड़
हिट या फ्लॉप- फ्लॉप
अगली फिल्म बम बम बोले की खूबसूरत कहानी है, जिसमें दिखाया गया है कि एक भाई के पास अपनी बहन के जूते खो जाते हैं और घर की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि वो इस बारे में माता-पिता को नहीं बता सकते. इसके बाद भाई अपनी बहन के लिए नए जूते लाने के लिए क्या-क्या करता है, ये बहुत ही इमोशनल जर्नी है.इस फिल्म में कई ऐसे पल हैं, जब आप रोते हुए टिश्यू तक पहुंच जाएंगे और ये भाई-बहनों के साथ देखने के लिए सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है. ये पिक्चर भी फ्लॉप रही थी.
4. जोश
कास्ट – शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, चंद्रचूड़ सिंह
डायरेक्टर – मंसूर खान
रिलीज ईयर – 2000
IMDb रेटिंग – 6.1
कहां देखें- यूट्यूब
कलेक्शन – 35.06 करोड़
हिट या फ्लॉप – एवरेज
इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय भाई-बहन का रोल करते नजर आए हैं. इस एक्शन मूवी में एक इमोशनल साइड भी है, जो मैक्स (SRK) और शर्ली (ऐश) के बीच खूबसूरत भाई-बहन के बंधन की वजह है. मंसूर खान के निर्देशन में बनी जोश रक्षा बंधन पर देखने लायक फिल्म है. ये फिल्म कमाई के मामले में एवरेज रही थी.
5. डियर जिंदगी
कास्ट – आलिया भट्ट, शाहरुख खान, कुणाल कपूर, रोहित सराफ
डायरेक्टर – गौरी शिंदे
रिलीज ईयर – 2016
IMDb रेटिंग- 7.4
कहां देखें – नेटफ्लिक्स
कलेक्शन – 135.47 करोड़
हिट या फ्लॉप – एवरेज
गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और रोहित सराफ बहन-भाई की जोड़ी में दिखे. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बड़ी बहन अपने परिवार में वापस आने के बाद अपने छोटे भाई से फिर से मिलती है. भाई-बहन के बीच खूबसूरत रिश्ता तब दिखाया गया है जब वो अपने निजी परेशानियों से निपटते हुए अपने छोटे भाई से अपनी सारी बातें साझा करती है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी.