राम चरण की पिक्चर के लिए जान्हवी कपूर ने क्यों कम कर दी अपनी फीस?

श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर इस वक्त डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनी हैं. जल्द ही वो जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ से साउथ सिनेमा में एंट्री लेने वाली हैं. पिक्चर की शूटिंग चल रही है.

इसी बीच उनके हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया. जो है रामचरण की RC16. इस पिक्चर के लिए जान्हवी कपूर और सूर्या का नाम लॉक हो चुका है. ऐसा कहा जा रहा है फिल्म में जान्हवी लीड रोल में होंगी. खैर, पिक्चर को उन्हीं के पिता बोनी कपूर ने बीते दिनों कंफर्म भी कर दिया था. इसी बीच पता लग गया है कि, रामचरण की फिल्म के लिए वो कितनी फीस चार्ज कर रही हैं.

कुछ दिनों पहले खबरें आईं थी कि, ‘देवरा’ के बाद जान्हवी कपूर ने फीस बढ़ा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने जूनियर एनटीआर की पिक्चर के लिए 10 करोड़ की रकम ली है. ऐसे में रामचरण की फिल्म के लिए जो उनकी फीस बताई जा रही है, वो इससे काफी कम है. तो क्या एक्ट्रेस ने फीस कम कर दी है?

राम चरण की पिक्चर के लिए कितनी फीस ली?

तेलुगु360 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, जान्हवी कपूर ने आरसी 16 के लिए 3 करोड़ फीस मांगी है. ऐसा कहा जा रहा है कि, साउथ इंडस्ट्री में किसी एक्ट्रेस के लिए इतनी फीस की डिमांड करना बड़ी बात है.

लेकिन इस डिमांड को RC16 की टीम ने पूरा कर दिया गया है. लेकिन अब सवाल यही है कि, 10 करोड़ से सीधा 3 करोड़. आखिर फीस कम करने की वजह क्या है? फिलहाल नए अपडेट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी. जबकि, पिक्चर को अगले साल रिलीज कर दिया जाएगा. दरअसल राम चरण की फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही वो ‘देवरा’ का शूट पूरा कर लेंगी.

जान्हवी कपूर की ‘देवरा’ की रिलीज डेट का हाल ही में ऐलान किया गया है. ये 10 अक्टूबर को आ रही है. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि, जान्हवी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती हैं. इसके अलावा वो न्यू कमर्स के साथ भी फिल्में करने को इच्छुक नहीं हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *