बॉलीवुड के गीतों में समाए हैं राम, मोहम्मद रफी का ये 54 साल पुराना गाना खूब सुनते हैं लोग
राम का नाम युगों युगों से है और हिंदू धर्म में राम मर्यादा पुरुषोत्तम की छवि लिए हुए हैं. उनकी महिमा के बखान त्रेता युग से चले आ रहे हैं और आज भी श्रद्धालुओं के मन में उन्हें लेकर अटूट आस्था है. राम भगवान पर फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे गाने बने हैं. आइये इस खास मौके पर सुनते हैं ऐसे ही कुछ पॉपुलर सॉन्ग्स.राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बेला आ गई है. सभी को 22 जनवरी का इंतजार था. वो दिन आ गया है. पूरा अयोध्या सजा हुआ है. देश-दुनिया की नामी हस्तियों का ठिकाना इस समय अयोध्या ही है. भगवान राम का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है और बॉलीवुड में भी शुरू से ही राम भजन बनते रहे हैं. वैसे तो आजकल सभी की जुबां पर स्वाति मिश्रा का गाना राम आएंगे है. लेकिन इस खास मौके पर जितने भक्ति गीत सुने जाएं कम हैं. आइये इस खास मौके पर सुनते हैं कि भगवान राम पर बने बॉलीवुड के फेमस गाने. इसमें उन गानों को भी शामिल किया गया है जो वैसे तो भक्ति गीत नहीं हैं लेकिन उनमें राम का नाम जरूर आया है.
1- सुख के सब साथी (गोपी)- ये गाना राम भगवान पर सुना जाने वाला सबसे पॉपुलर गाना है. और इस गाने का सौंदर्य ये है कि इसे एक मुस्लिम गायक मोहम्मद रफी ने गाया है. गाना आज भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. इसे साल 1970 में आई फिल्म गोपी में दिलीप कुमार पर फिल्माया गया था.
2- रामचंद्र कह गए सिया से (गोपी)- ये गाना भी गोपी फिल्म का ही था और इसकी पॉपुलैरिटी भी इतने सालों से कम नहीं हुई है. इस मीनिंगफुल गाने को जो भी आज सुनता है इसे उस दौर के आगे का गाना मानता है. इस गाने को महेंद्र कपूर ने गाया था.
3- राम सिया राम सिया राम जय जय राम (गीत गाता चल)- इस गाने की बात करें तो ये गाना फिल्म गीत गाता चल का था जिसे जसपाल सिंह ने गाया था. गाना का संगीत और इसके बोल रवींद्र जैन ने दिए थे. ये गाना भी उस समय खूब चला था.
4- जय रघुनंदन जय सियाराम (घराना)- इस गाने को आए 63 साल हो चुके हैं. इस डुएट को मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने गाया था. इस राम भजन को आज भी लगो सुनते और गाते हैं.
5- जैसे सूरज की गर्मी से (परिणय)- इस भजन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. शर्मा बंधुओं द्वारा गाए इस गीत को और भी सिंगर्स एडॉप्ट कर चुके हैं. इस गीत को आप यूट्यूब पर सुन सकते हैं.