Ram Mandir Opening: महाराष्ट्र ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला को दिया खास तोहफा, ‘सियावर रामचंद्र की जय’ लिखकर बना दिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल है. लोग राम भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं. अपने-अपने मन के भावों के अनुसार अपनी आस्था को दर्शा रहे हैं.
शनिवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर चंद्रपुर शहर के एक मैदान पर हिंदी भाषा के वाक्य ‘सियावर रामचंद्र की जय’ को दर्शाने (लिखने) के लिए 33258 दीये जलाकर गिनीज विश्व रिकॉर्ड कायम किया गया.
33258 दीयों से लिखा ‘सियावर रामचंद्र की जय’
यह कार्यक्रम शनिवार रात यहां चंदा क्लब मैदान पर प्रदेश के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की मौजूदगी में हुआ. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मिलिंद वेर्लेकर और प्रसाद कुलकर्णी ने रविवार सुबह मुनगंटीवार को इस उपलब्धि से संबंधित प्रमाण पत्र सौंपे. यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सार्वजनिक वाचनालय ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया जहां आतिशबाजी भी की गई.
महाराष्ट्र में आज सार्वजनिक अवकाश
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 22 जनवरी के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी इसपर सरकार ने फैसला लिया.