रामचरण और जूनियर NTR की RRR का बनने जा रहा सीक्वल, राजामौली ने दे दिया बड़ा हिंट
एस.एस राजामौली बीते लंबे समय से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म है- SSMB29. इस 1000 करोड़ के बजट वाली पिक्चर में महेश बाबू लीड रोल में होंगे. राजामौली इन दिनों पूरी तरह से इस पिक्चर को लेकर काम कर रहे हैं. इसके लिए कास्ट फाइनल की जा रही है. इसी बीच बीते 18 मार्च को जापान में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां एस.एस राजामौली भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्हें फैन्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला. वहीं, उन्होंने फैन्स के कई सवालों के जवाब भी दिए. सोशल मीडिया पर ‘आरआरआर’ के सीक्वल पर भी बातचीत हुई है.
आरआरआर’ ने दुनियाभर में खूब भौकाल काटा था. फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. और बॉक्स ऑफिस पर पीट डाले थे 1200 करोड़. साल 2022 में आई इस फिल्म के सीक्वल को लेकर खबर आ गई है. दरअसल ऑस्कर्स में भी ‘आरआरआर’ ने धूम मचाई थी. फिल्म के गाने ‘नाटु-नाटु’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था.
राजामौली ने RRR 2 को लेकर दिया बड़ा हिंट
सोशल मीडिया पर एस.एस राजामौली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ऑडियंस के सवालों का जवाब देते हुए वो कहते दिखे, RRR 2. इसे सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि, मेरे पास उसे लेकर अभी आइडिया है, लेकिन इस वक्त आप सभी से इसे शेयर नहीं कर सकता हूं. हालांकि, राजामौली के इस जवाब से ये तो तय है कि, राजामौली इसे बनाने की सोच चुके हैं. उनकी ऑफिशियल पाइपलाइन में ‘आरआरआर’ का दूसरा पार्ट भी शामिल है. इस हिंट के बाद से ही फैन्स को इंतजार है जल्द ही पिक्चर का ऐलान कर दिया जाए.
जापान में ये मीट एंड ग्रीट इवेंट अक्टूबर 2022 में होना था. लेकिन कोविड के चलते ये कैंसल कर दिया गया था. लेकिन इस साल ये इवेंट सक्सेसफुल हो गया. बीते 18 मार्च को ये मच अवेटेड इवेंट हुआ है. इस दौरान ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर ने फैन्स से मुलाकात की और लगभग लोगों के सवालों के जवाब भी दिए. जल्द ही वो महेश बाबू के साथ बड़े लेवल की फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसका प्री-प्रोडक्शन वर्क भी पूरा हो चुका है. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है.
‘आरआरआर’ में रामचरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रेया सरन जैसे सितारे नजर आए थे. लेकिन इस 1200 करोड़ की पिक्चर को बनने में अभी वक्त लग सकता है. क्योंकि SSMB29 की शूटिंग में लगभग 2 साल का वक्त लगेगा. ऐसे में ‘आरआरआर 2’ पर उसके बाद ही काम शुरू किया जाएगा.