Ramdevbaba Solvent: रामदेवबाबा सॉल्वेंट का IPO 9 गुना सब्सक्राइब, 20 रु पहुंच चुका है GMP, अब भी निवेश का मौका
Ramdevbaba Solvent IPO: रामदेवबाबा सॉल्वेंट का आईपीओ खुला हुआ है। कंपनी का आईपीओ 15 अप्रैल को खुला और 18 अप्रैल को बंद होगा। मगर 17 अप्रैल को शेयर बाजार बंद होने के चलते इसमें आवेदन नहीं किया जा सकता।
यानी मंगलवार के बाद केवल गुरुवार को ही रामदेवबाबा सॉल्वेंट के आईपीओ में निवेश किया जा सकता है। इसके आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। मंगलवार शाम सवा 4 बजे तक रामदेवबाबा सॉल्वेंट का आईपीओ 9 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 12.34 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। आगे जानिए इसके आईपीओ की बाकी डिटेल और जीएमपी (Grey Market Premium)।
कितना है शेयरों का प्राइस
रामदेवबाबा सॉल्वेंट के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 85 रु है। इसकी लिस्टिंग 23 अप्रैल को होगी, जबकि कंपनी आईपीओ के जरिए 50.27 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 1600 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 1600 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।
कितना है जीएमपी
आईपीओ वॉच के अनुसार रामदेवबाबा सॉल्वेंट का जीएमपी 20 रु है। यानी इसकी लिस्टिंग 105 रु पर हो सकती है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।