रामपुर: पिता से नाराज होकर घर छोड़ा, 31 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद… कहानी आलम मियां की
ये कहानी पाकिस्तान की जेल में बंद आलम मियां की है. आलम मियां उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले हैं. 31 साल पहले वह पिता की किसी बात से नाराज होकर घर छोड़कर चले गए थे. बेटे की जुदाई के गम में माता-पिता और भाई-बहनों की आंखें रो-रोकर खुश्क हो गईं. घरवालों को लगा कि बेटा वापस आ जाएगा, लेकिन इंतजार लंबा होता चला गया और उसका कोई पता नहीं चल सका. इन 31 सालों में माता-पिता की मौत हो गई. एक भाई भी इस दुनिया में नहीं रहा. अब जब आलम मियां के पाकिस्तान की जेल से छूटने की खबर सामने आई है तो घरवालों में खुशी का माहौल है. आइए जानते हैं आलम मियां के घर छोड़कर जाने की ये कहानी…
शहर के भब्बलपुरी मोहल्ले में एक छोटे से मकान में बिट्टन मियां परिवार सहित रहते थे. बिट्टन मियां के सात बेटे-बेटियां थीं. इनमें से सबसे बड़ा बेटा आलम मियां था. 22 साल की उम्र में आलम मियां का अपने पिता बिट्टन मियां से किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो गया. नाराजगी इस कदर बढ़ी कि 1993 में आलम मियां घर छोड़कर चला गया. आलम मियां के चले जाने से बिट्टन मियां काफी परेशान हो गए. बेटे के गम में उनकी पत्नी बदहवास हो गईं. दोनों अपनी पथराई आंखों से बेटे के वापस आने का इंतजार करने लगे, लेकिन बेटा लौटा नहीं.
माता-पिता और एक भाई की मौत हो चुकी
पिता बिट्टन मियां ने बेटे की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने भी काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. छह बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का बोझ और गरीबी के चलते बिट्टन मियां भी कहीं जाकर आलम को ढूंढ नहीं पाए. मां ने भी बेटे के वापसी की आस छोड़ दी. बस इस आस में जिंदा रहे कि हो सकता है कि कभी न कभी बेटा लौट आएगा. इसी इंतजार में 2004 में पिता बिट्टन मियां की मौत हो गई. 2008 में एक भाई की भी मौत हो गई. 2021 में मां मेहताब जहां ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
LIU ने घरवालों को दी आमल मियां की जानकारी
घर में आलम मियां के अन्य भाई अपने-अपने काम-धंधे में बिजी हो गए. बहनों की भी शादी हो गई. वो भी अपने घर चली गईं. इसी बीच एक वर्ष पूर्व LIU की टीम ने घर आकर बताया कि आलम मियां जिंदा है और पाकिस्तान की जेल में बंद है. यह सुनने के बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आलम के जिंदा होने की खबर सुनकर भाइयों की आंख से आंसू निकल आए. भाइयों ने कहा कि तब हमें यह बताया गया था कि आपके बड़े भाई पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. यह नहीं बताया गया कि किस जुर्म में बंद हैं, कब सजा पूरी कर भारत लौटेंगे.
जेल से जल्द रिहा होंगे आलम मियां
आलम के भाई इकबाल मियां ने बताया कि कुछ दिन पहले LIU से ही जानकारी मिली थी कि आपके बड़े भाई आलम मियां पाकिस्तान की जेल से रिहा होने वाले हैं. दोनों देशों के बीच आवश्यक कानून प्रक्रिया चल रही है. एक साल में ही हमें दो-दो बार खुशियां मिलीं. पहली बार उनके जिंदा होने के बारे में, दूसरी बार अब उनकी रिहाई के बारे में. आलम मियां के दूसरे भाइयों अनवर मियां, अकबर मियां, मुकर्रम मियां और फरहत मियां सहित दोनों बहनों ने उनकी जेल से रिहाई पर खुशी जाहिर की और कहा कि हम भाई को अपने साथ ही रखेंगे.
कक्षा 5 तक मोहल्ले के प्राइमरी स्कूल में की पढ़ाई
भाई इकबाल मियां ने कहा कि हमें उनके जल्द वापस आने की खबर मिली है. अभी ये पता नहीं चला है कि वह किस जुर्म की सजा पाकिस्तान में काट रहे थे. वहीं एक अन्य भाई अनवर मियां ने बताया कि आलम मियां ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई मोहल्ले के ही प्राइमरी स्कूल से की थी. आगे कहां से पढ़ाई की, इसकी कोई जानकारी नहीं है. वार्ड की सभासद ने तायरा बेगम ने बताया कि उन्हें भी आलम मियां के बारे में अभी ही जानकारी हो रही है. वह पाकिस्तान की जेल में बंद हैं और जल्द छूटकर आने वाले हैं. पता चला है कि पिता से नाराजगी की वजह से वह घर छोड़कर चले गए थे.