Ranji Trophy Final 2024: मिट्टी-पसीने से लथपथ और रनों की भूख… बेटे मुशीर की बैटिंग पर गर्व से छाती ठोकते रहे पिता

10 मार्च यानी रविवार से मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में फिलहाल मुंबई काफीआगे निकल गई है। हालांकि मुंबई की शुरुआत इतनी खास नहीं रही थी। लेकिन दूसरी पारी में इस वक्त कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुशीर खान जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुशीर खान ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से सबको काफआ ज्यादा प्रभावित किया है। वहीं अब उन्होंने मुंबई के लिए फाइनल में भी अहम पारी खेल दी, जिसपर उनके पिता नौशाद खान का खास रिएक्शन सामने आया है।

मुशीर खान ने विदर्भ के खिलाफ रणजाी ट्रॉफी के फाइनल मैच के दूसरे दिन गजब बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इतना ही नहीं बल्कि मुशीर अभी भी 3 चौकों की मदद से 54 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।अपने बड़े भाई सरफराज खान की तरह मुशीर खान में भी रन बनाने की भूख है। यह रणजी ट्रॉफी फाइनल में उनकी जर्सी देखकर साफ पता लग रहा है। मुशीर की जर्सी मिट्टी में सनी हुई है। इसका मतलब उन्हें एक-एक रन की अहमियत पता है। मुशीर खान का रन बनाने के जज्बे की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। खान आने वाले समय में भारत के लिए अगली बड़ी चीज बन सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *