रतन टाटा की फेवरेट कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, 35 मिनट में कमाए 60 हजार करोड़
रतन टाटा की फेवरेट कंपनियों में से एक और देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टीसीएस के शेयर आज रिकॉर्ड लेवल पर चले गए. मात्र 35 मिनट में करीब 60 हजार करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया. यह पहला मौका है जब कंपनी की वैल्यूएशन 15 लाख करोड़ रुपए के पार गई है. वास्तव में कंपनी ने यूरोप असिस्टेंस नाम की ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी के साथ डील की है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिल रहा है. करीब 10 महीने में कंपनी के शेयर में करीब 35 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टीसीएस के शेयरों में किस तरह की तेजी देखने को मिल रही है.
रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा कंपनी का शेयर
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 9 बजकर 50 मिनट यानी 35 मिनट के कारोबारी सत्र में 4.10 फीसदी की तेजी के साथ 4135.90 रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. खास बात तो ये है कंपनी शेयर ने करीब एक साल के बाद 4000 रुपए का आंकड़ा पार किया है. अगर बात मौजूदा समय कह करें तो कंपनी के शेयर 3.83 फीसदी यानी 152 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है और कंपनी का शेयर 4125 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वैसे कंपनी का शेयर 4 हजार रुपए पर ओपन हुआ है. एक दिन पहले कंपनी का शेयर मामूजलली इजाफे के साथ 3972.75 रुपए बंद हुआ था.
35 मिनट में कमाए 60 हजार करोड़
इस तेजी की वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में करीब 60 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जब कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई पर गया तो कंपनी का मार्केट कैप 5.13 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया था. जबकि एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 14,53,649.63 करोड़ रुपए चला गया था. इसका मतलब है कि कंपनी को करीब 35 मिनट में 60 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 15,09,322.10 करोड़ रुपए हो गया है.
पहला बार छुआ 15 लाख करोड़ का आंकड़ा
खास बात तो ये है कि कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 15 लाख करोड़ रुपए के पार गया है. यह देश की दूसरी ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट कैप इस लेवल पर पहुंचा है. इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज इस कारनामें में पहुंचने वाली पहली कंपनी थी. वैसे कुछ समय से टाटा ग्रुप की कई कंपनियों ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं. जिसमें टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयरों का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है. दोनों कंपनियोें ने निवेशकों को मोटी कमाई कराई है. आने वाले दिनों में टीसीएस के शेयरों में और भी ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है.