Ravindra Jadeja, IND vs ENG 3rd Test: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी… तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें राजकोट पहुंच गई हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं. वो चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे, लेकिन अब पूरी तरह से फिट लग रहे हैं. जडेजा की फिटनेस को लेकर स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपडेट दिया है.
कुलदीप ने कहा कि उनके हिसाब से जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलेंगे. बता दें कि जडेजा को हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी. मगर अब उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. साथ ही राजकोट जडेजा का होम ग्राउंड भी है, ऐसे में वो सीरीज में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं.
कुलदीप ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है. वह अपना रूटीन कर रहे हैं. उन्होंने कल अपना एक सेशन किया और मुझे लगता है कि वह उपलब्ध (तीसरे टेस्ट के लिए) हैं.’ बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है.