ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित, टीम में झारखंड की निक्की, सलीमा, संगीता और ब्यूटी शामिल

रांची में 13 से 19 जनवरी तक होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए शनिवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी. टीम की कमान अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया को सौंपी गयी है, जबकि वंदना कटारिया उपकप्तान होंगी. टीम में झारखंड की चार खिलाड़ियों ओलिंपियन निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग को शामिल किया गया है.

टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाइ करेंगी. सविता ने हाल ही में एफआइएच वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता, जबकि वंदना 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं. भारत 13 जनवरी को अमेरिका से पहला मैच खेलेगा. इसके बाद 14 जनवरी को न्यूजीलैंड और 16 जनवरी को उसे इटली से खेलना है.

टूर्नामेंट में भारत समेत आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें भारत, जर्मनी, चिली, जापान, चेक रिपब्लिक, न्यूजीलैंड, इटली और यूनाइटेड स्टेट्स की टीमें शामिल हैं. इन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में जर्मनी, चिली, जापान और चेक रिपब्लिक, जबकि ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, इटली, भारत और यूनाइटेड स्टेट्स की टीमें हैं.

ओलिंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर : सविता पूनिया (कप्तान), बिछू देवी खारीबाम.

डिफेंडर : निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी , मोनिका.

मिडफील्डर : निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति, ब्यूटी डुंगडुंग.

फॉरवर्ड : लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *