RBI MPC Meeting: घटेगी या बढ़ेगी आपके लोन की EMI? 2 दिन बाद हो जाएगा फैसला

RBI MPC Meeting: अगर आपके नाम पर भी कोई लोन चल रहा है या आप भी लोन EMI कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, आपकी लोन की घटेगी या बढ़ेगी इस बात फैसला 2 दिन में आने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिन की बैठक सोमवार यानी आज 7 अक्टूबर से शुरू होगी और 9 अक्टूबर को इसके फैसले आएंगे.
2 दिन बाद RBI गवर्नर शक्तिकांत दास रेपो रेट पर फैसले की जानकारी देंगे. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या अमेरिका के नक्शेकदम पर चल कर RBI भी रेपो रेट में कटौती करेगा ? आइए जानते हैं क्या है इसपर एक्सपर्ट्स की राय…
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, RBI की MPC बैठक में इस बार भी प्रमुख ब्याज दर रेपो में कटौती की संभावना नहीं है. यानी आपके लोन की ईएमआई न बढ़ेगी और न ही घटेगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि खुदरा महंगाई RBI के लिए अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है और वेस्ट एशिया संकट के और बिगड़ने की संभावना है, जिसका असर कच्चे तेल कीमतों पर पड़ेगा.
यूएस फेड को फॉलो नहीं करेगा RBI
एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि आरबीआई संभवतः अमेरिकी फेडरल रिजर्व को फॉलो नहीं करेगा, जिसने बेंचमार्क दरों में 0.5 फीसदी की कमी की है. आरबीआई कुछ अन्य विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों को भी फॉलो नहीं करेगा, जिन्होंने ब्याज दरों में कमी की है.
ब्याज दरों में नहीं होगा बदलाव
एक अन्य एक्सपर्ट के मुताबिक, रियल एस्टेट इंडस्ट्री और डेवलपर समुदाय के साथ घर खरीदार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन केंद्रीय बैंक संभवत: लगातार दसवीं बार ब्याज दरों को यथावत रखेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं करेगा.
वहीं एक अन्य एक्सपर्ट के मुताबिक, रेपो रेट या MPC के रुख में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसका कारण यह है कि सितंबर और अक्टूबर में महंगाई 5 फीसदी से ऊपर रहेगी. इसके अलावा मुख्य महंगाई धीरे-धीरे बढ़ रही है. महंगाई के पूर्वानुमान को 0.1-0.2 फीसदी तक कम किया जा सकता है और जीडीपी अनुमान में किसी बदलाव की संभावना नहीं है.
कब हो सकती है कटौती?
इक्रा की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि शुरुआती पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि एमपीसी के अनुमान से कम रहने और दूसरी तिमाही में खुदरा महंगाई के कम रहने के अनुमान को देखते हुए रेपो रेट दिसंबर, 2024 और फरवरी, 2025 में 0.25 फीसदी की कटौती हो सकती है.RBI ने फरवरी, 2023 से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. RBI ने 6.5 फीसदी पर इसे अनचेंज्ड रखा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *