RCB vs GT Match Highlights: आरसीबी ने गुजरात को 4 विकेट से रौंदा, लगातार तीसरी जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

बेंगलुरू: फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटन्स को 4 विकेट के अंतर से मात देकर अपनी प्लेऑफ की संभावनाओं को बरकरार रखा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी ने गुजरात के बल्लेबाजों को पिच पर पैर नहीं जमाने दिए और 19.3 ओवर में पूरी टीम को 147 रन पर ढेर कर दिया।

इसके बाद जीत के लिए मिले 148 रन के लक्ष्य को 13.4 ओवर में फॉफ डुप्लेसी,विराट कोहली और दिनेश कार्तिक आतिशी पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। आरसीबी की यह सीजन की यह चौथी और लगातार तीसरी जीत है। आरसीबी के खाते में 11 मैच में 4 जीत और 7 हार के साथ 8 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दसवें से सातवें पायदान पर पहुंच गई है।

पहले विकेट के लिए विराट-डुप्लेसी ने जोड़े 92 रन

जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 92 रन जोड़े। लेकिन पांचवीं गेंद पर आतिशी अर्धशतक जड़ने के बाद फॉफ डुप्लेसी जोशुआ लिटिल की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 23 गेंद में 64 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी के विकेटों की झड़ी लग गई। एक छोर विराट कोहली संभाले रहे और दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। 13 गेंद में महज 15 रन पर आरसीबी ने 4 विकेट गंवा दिए। फॉफ डुप्लेसी, विल जैक्स(1), रजत पाटीदार(2) और ग्लैन मैक्सवेल (4) रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जोशुआ लिटिल ने इनमें से 3 विकेट अपने नाम किए। एक सफलता नूर अहमद को मिली।

स्टुअर्ट लिटिल ने दिए आरसीबी को बड़े झटके

आरसीबी ने पांचवां विकेट भी 111 के स्कोर पर कैमरन ग्रीन के रूप में गंवा दिया। दसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैमरन ग्रीन लिटिल की गेंद पर शाहरुख खान के हाथों लपके गए। वो 1(2) रन बना सके। ये लिटिल का इस मैच का चौथा विकेट था। लिटिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

दिनेश कार्तिक ने कराई जीत की दहलीज पार

इसके बाद विराट कोहली को नूर अहमद ने एक शानदार गेंद पर विकेट के पीछे कैच कराकर आरसीबी को बड़ा झटका दिया। विराट 27 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट गिरते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और स्वपनिल सिंह के साथ मिलकर टीम को 13.4 ओवर में जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक 12 गेंद में 21 और स्वपनिल सिंह 9 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

गुजरात की टीम हुई 147 रन पर ढेर

आरसीबी ने अपनी अनुशासित गेंदबाजी के बल पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स को 19.3 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया। गुजरात के लिये डेविड मिलर और शाहरूख खान ने 61 रन और राहुल तेवतिया तथा राशिद खान ने 44 रन की साझेदारी की। टीम को शीर्षक्रम पर एक अच्छी साझेदारी की कमी खली। आरसीबी के तेज गेंदबाजों के सामने गुजरात के शीर्षक्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये । मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर और यश दयाल ने 21 रन देकर दो दो विकेट लिये। गुजरात की टीम पावरप्ले में दो चौके ही लगा सकी जिससे साबित होता है कि बल्लेबाज किस कदर दबाव में थे।

गुजरात ने सस्ते में गंवाए 3 विकेट

गुजरात का पावरप्ले में स्कोर तीन विकेट पर 23 रन था जो इस सत्र का न्यूनतम स्कोर है। सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिद्धिमान साहा को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया। वहीं शुभमन गिल डीप प्वाइंट में विजयकुमार व्यशाक को कैच देकर पवेलियन वापस लौटे। कैमरन ग्रीन ने पावरप्ले में तीसरा विकेट फॉर्म में चल रहे बी साई सुदर्शन के रूप में लिया जिन्होंने मिड ऑफ में विराट कोहली को कैच थमाया।

मिलर-शाहरुख ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

मिलर ने 20 गेंद में 30 और शाहरूख ने 24 गेंद में 37 रन बनाकर गुजरात को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 37 गेंद में 61 रन जोड़े। मिलर को 23 के स्कोर पर कर्ण शर्मा की गेंद पर ग्रीन ने स्क्वेयर लेग में जीवनदान दिया। उन्होंने कर्ण को दो छक्के लगाये लेकिन इसी गेंदबाज ने उन्हें डीप में ग्लेन मैक्सवेल के हाथों लपकवाया। शाहरूख रन लेने के प्रयास में कोहली के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। तेवतिया ने 21 गेंद में 35 और राशिद ने 14 गेंद में 18 रन बनाये। राशिद को यश दयाल ने आउट किया। तेवतिया ने कर्ण को 16वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *