IPL 2024 के लिए RCB की गेंदबाजी के बारे में इरफान पठान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बोले- ‘एक बार फिर…’
भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के गेंदबाजी आक्रमण का आकलन किया और कहा कि आगामी संस्करण में एक बार फिर यह फ्रेंचाइजी संघर्ष करती हुई नजर आ सकती है।आरसीबी ने जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली और वेन पार्नेल जैसे दिग्गज गेंदबाजों को आईपीएल 2024 से पहले अपने स्क्वाड से रिलीज कर दिया था। फिर नीलामी में आरसीबी ने अल्जारी जोसेफ (11.5 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये), लोकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये) और टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये) को तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए चुना।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘एक बार फिर आरसीबी के लिए बहुत मुश्किल होने वाली है। आरसीबी को लग रहा है कि उन्होंने तेज गेंदबाजी में बहुत कुछ आजमाया है। वो हर्षल पटेल के रूप में स्विंग और कुछ मिश्रण आजमा चुके हैं। अब वो गति की तरफ आगे बढ़े हैं।’पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का मानना है कि जोसेफ और फर्ग्यूसन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर काफी महंगे साबित हो सकते हैं। पठान ने कहा, ‘क्या अल्जारी जोसेफ और लोकी फर्ग्यूसन के पास नियंत्रण है? चिन्नास्वामी में उनकी इकोनॉमी ज्यादा ऊंची रहेगी। हालांकि, अगर वो ऊंची इकोनॉमी के साथ भी मैच जिताने में कामयाब हुए तो वो अपना काम बखूबी कर लेंगे।’इरफान पठान ने साथ ही कहा कि आरसीबी ने आईपीएल 2024 नीलामी में किसी प्रमुख स्पिनर पर दांव नहीं लगाया।
उन्होंने कहा, ‘आपने स्पिनर नहीं खरीदा। हसरंगा केवल 1.50 करोड़ रुपये में बिके। वो बहुत सस्ते दाम में गए। आप उनके पहले सीजन को देखते हुए दोबारा खरीद सकते थे। आरसीबी ने तब अच्छा प्रदर्शन किया जब मिडिल ओवर में उनके पास अच्छा स्पिनर रहा।’पठान ने सुझाव दिया कि आरसीबी को युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा की भरपाई के लिए एक मिस्ट्री स्पिनर को लेना चाहिए था।
पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘या तो गेंदबाज में कुछ विशेष हो। आपको चिन्नास्वामी की पिच पर हौसला रखकर गेंदबाजी करनी होती है, जैसा कि चहल करते थे। इसके बाद हसरंगा आए। वो कुछ अलग लेकर आए। मेरे ख्याल से आरसीबी को मिस्ट्री स्पिनर को खरीदना चाहिए था।’