Realme 12+ 5G जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, लाइव हुई माइक्रोसाइट

चाइनीज स्मार्टफोन Realme जल्द ही भारत में Realme 12+ 5G को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर्स का खुलासा किया है। इसे मलेशिया में 29 फरवरी को Realme 12 Pro+ 5G के साथ पेश किया जाएगा। पिछले महीने देश में Realme 12 Pro 5G और 12 Pro+ 5G को लॉन्च किया गया था।

कंपनी की मलेशिया में यूनिट ने सोशल मीडिया साइट Facebook पर एक पोस्ट के जरिए इसके लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी की ओर से दिए गए टीजर में Realme 12+ 5G को Brige और Green कलर्स में दिखाया गया है। इसका डिजाइन Realme 12 Pro के समान है। भारत में कंपनी की वेबसाइट पर एक नए स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। हालांकि, इसके Realme 12+ 5G होने की पुष्टि नहीं की गई है।

हाल ही में इस स्मार्टफोन को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर RMX3866 के साथ देखा गया था। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इसमें ऑक्टाकोर का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर हो सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। Realme 12+ 5G में 4,880 mAh रेटेड बैटरी हो सकती है।

पिछले महीने Realme ने Note 50 को लॉन्च किया था। Realme का Note सीरीज में यह पहला स्मार्टफोन है। इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स पिछले वर्ष पेश किए गए Realme C51 के जैसे हैं। डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI T एडिशन पर चलता है। इसमें 6.7 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट, 180 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 560 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। Realme Note 50 को फिलिपींस में लॉन्च किया गया है। इसके 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस PHP 3,599 (लगभग 6,000 रुपये) है। यह Sky Blue और Midnight Black कलर्स में उपलब्ध है। इसकी अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *