Realme 12 5G में मिलेगा डायनैमिक बटन, 6 मार्च को होगा भारत में लॉन्च

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme के Realme 12 5G को 6 मार्च को देश में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस स्मार्टफोन को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया गया था। पिछले सप्ताह कंपनी ने इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू किए थे। Realme ने इसके कुछ प्रमुख फीचर्स के साथ ही डिजाइन और कलर्स का भी खुलासा किया है।

Realme ने इस स्मार्टफोन का डायनैमिक बटन के साथ टीजर दिया है। यह अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के एक्शन बटन के समान कार्य कर सकता है। इस टीजर में संकेत दिया गया है कि इस बटन का इस्तेमाल कैमरा शटर, फ्लैशलाइट और साइलेंट मोड जैसे कुछ फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकेगा। एपल के एक्शन बटन से कैमरा को ओपन करने, फोकस मोड और फ्लैशलाइट को यूजर्स कस्टमाइज कर सकते हैं। Realme ने इस बटन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। यह दाएं कोने पर वॉल्यूम रॉकर के नीचे दिख रहा है। Realme 12 5G और Realme 12+ 5G के लिए प्री-ऑर्डर 29 फरवरी से शुरू हो गए हैं। इनकी बिक्री 6 मार्च से होगी। इनके लिए शुरुआती सेल के ऑफर्स कस्टमर्स को 10 मार्च तक मिलेंगे।

इन स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर Flipkart, कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर दिए जा सकते हैं। Realme 12+ 5G के 8 GB + 128 GB वेरिएंट के प्री-ऑर्डर पर कस्टमर्स को 1,000 रुपये का बैंक ऑफर और 1,000 रुपये का अतिरिक्त प्राइस ऑफर उपलब्ध होगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर छह महीने की नो-कॉस्ट EMI और कंपनी की वेबसाइट पर नौ महीने की नो-कॉस्ट EMI भी ली जा सकेगी। इसके 8 GB + 256 GB वेरिएंट के प्री-ऑर्डर पर 1,000 रुपये का बैंक ऑफर और फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर नो-कॉस्ट EMI ली जा सकती है। इस स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर के साथ कस्टमर्स को फ्लिपकार्ट पर एक वर्ष का मोबाइल प्रोटेक्शन और कंपनी की वेबसाइट पर 1,149 रुपये का स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन उपलब्ध होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *