Realme 12 Pro 5G और 12 Pro+ 5G का इंडिया लॉन्च यहां देखें लाइव, आ रहा है 200MP Camera Phone

रियलमी 12 प्रो सीरीज़ 29 जनवरी को इंडिया में लॉन्च हो रही है। फोन का लॉन्च ईवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसके मंच से ब्रांड की ‘नबंर’ सीरीज़ के नए फोन भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। इस दिन Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G इंडिया में लॉन्च होंगे। इस लॉन्च ईवेंट को कंपनी की वेबसाइट सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक पर भी रियलमी 12 प्रो सीरीज इंडिया लॉन्च लाइव चलेगा।

Realme 12 Pro Series का कैमरा

कंपनी बता चुकी है कि रियलमी 12 प्रो सीरीज़ में 200 मेगापिक्सल की क्षमता वाला कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह realme Periscope Camera होगा जिसे 200एमपी सेंसर से भी बेहतर बता रहा है। इसमें 120X Zoom और 3X Zoom की ताकत देखने को मिलेगा। साथ ही 80mm Focal Length की ताकत भी मौजूद रहेगी। फिलहाल ब्रांड की ओर से सभी सेंसर की मेगापिक्सल पावर ऑफिशियल नहीं की गई है इसके लिए 29 जनवरी का इंतजार करना होगा। लगे हाथ बता दें कि लीक्स के अनुसार Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Realme 12 Pro series स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Curved AMOLED Display

Snapdragon 7s gen 2

16GB RAM + 1TB Storage

4,880mAh Battery

120W Fast Charging

स्क्रीन : हाल ही में सामने आए लीक्स के अनुसार रियलमी 12 प्रो और प्रो+ दोनों स्मार्टफोंस में कर्व ऐज एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। स्क्रीन साइज़ तो सामने नहीं आया है लेकिन इनमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश दी जा सकती है तथा साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है।

डिजाइन : Realme 12 Pro फोन ब्लैक, ऑरेंज और क्रीम कलर में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर पीले कलर से सेंटर पॉइंट पर स्ट्रिप दी जा सकती है। डिवाइस के दो मॉडल वेगन लेदर फिनिश और एक ग्लास बैक के साथ पेश हो सकता है।

प्रोसेसर : बीते दिनों सामने आई जानकारी के अनुसार रियलमी 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट देखने को मिल सकती है। वहीं सीरीज़ के प्रो मॉडल 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट दिए जाने की बात लीक में आई है।

मेमोरी : डाटा स्टोर करने के लिए दोनों स्मार्टफोन चार स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री ले सकते हैं। जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16GB रैम +1TB स्टोरेज शामिल हो सकता है।

बैटरी : Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ दोनों मॉडल्स में पावर बैकअप के लिए 4,880एमएएच बैटरी दी जा सकती है। हालांकि इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए दोनों स्मार्टफोंस में अलग-अलग चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है, जो 120वॉट तक की हो सकती है।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *