Realme GT Neo 6 को मिला BIS सर्टिफिकेशन, जल्द हो सकता है लॉन्च

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का GT Neo 6 जल्द देश में लॉन्च किया जा सकता है। इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से सर्टिफिकेशन मिलने की रिपोर्ट है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Realme GT Neo 5 की जगह ले सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 दिया जा सकता है। इसका डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है।

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Realme GT Neo 6 को BIS वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3851 के साथ देखा गया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिली है। हाल ही में यह Camera FV-6 डेटाबेस और इंडोनेशिया की P3DN वेबसाइट पर भी दिखा था। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme GT Neo 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपार्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ हो सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसकी बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

इस महीने की शुरुआत में Realme ने Realme 12 5G और Realme 12+ 5G को लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। Realme 12 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6100+ 5G SoC और Realme 12+ 5G में MediaTek Dimensity 7050 5G दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स की 5,000 mAh की बैटरी SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ है। इनमें डायनैमिक RAM टेक्नोलॉजी है जिससे बिना इस्तेमाल की गई स्टोरेज के इस्तेमाल से अतिरिक्त RAM को जोड़ा जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *