USA में नौकरी का ऑफर लेटर मिला, वीजा में लिए एंबेसी पहुंचा तब पता चला कि…
मार्केट में नए ठग आए हैं. विदेश में नौकरी का सपना रखने वालों को निशाना बनाते हैं (Foreign Job Scam). ऐसी टीम और प्लानिंग है कि अच्छे-अच्छे भीे झांसे में आ जाएं. ये आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को US-कनाडा में नौकरी देने के नाम पर अब तक लाखों रुपये ठग चुके हैं.
ये ठग, पीड़ितों को फर्जी डॉक्यूमेंट्स के साथ विदेशी एंबेसी तक भेज देते थे. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. खबर है कि आरोपी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी लोगों को भी निशाना बना रहे हैं.
लोगों को कैसे फंसाते थे?
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नौकरी के ऐड देते थे. फिर इंट्रेस्टेड लोगों को मिलने के लिए बुलाते थे. कछ पीड़ितों को चंडीगढ़ और मोहाली बुलाया गया था. वहां पर उनकी मुलाकात एक एजेंट से करवाई जाती. फिर क्वालिफिकेशन के आधार पर डीटेल में नौकरी की बातचीत होती ताकि किसी को शक ना हो. इसके बाद पैसों की मांग की जाती. वो भी दो से दस लाख रुपये तक. किसी को पोलैंड तो किसी को कनाडा में नौकरी का ऑफर देकर आरोपी फरार हो जाते.
कैसे खुली पोल?
मामला किसी पीड़ित नहीं बल्कि अमेरिकी एंबेसी के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है. एंबेसी ने पुलिस को सारी डीटेल शेयर की. दरअसल अक्टूबर 2023 से अचानक से भारतीय और नेपाली नागरिक जाली दस्तावेज लेकर एंबेसी पहुंच रहे थे. वो बताते थे कि उन्हें वहां नौकरी मिली है और कोई शख्स उनसे मिलकर कागजी कार्रवाई करेगा. एंबेसी पहुंचने वालों में हैदराबाद के अहमदुल्ला खान, चंडीगढ़ की आरती, गुजरात के जयंती लाल और नेपाल के अजय कुमार शामिल हैं.