UP Board Result : अब इंतजार हुआ खत्म, इस दिन यूपी में जारी होगा बोर्ड का रिजल्ट

यूपी के माध्यमिक शिक्षा परिषद (Council of Secondary Education of UP) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जानी है।

परिषद द्वारा इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 12 दिनों में किया गया था और इसके बाद इनमें सम्मिलित हुए लाखों छात्र-छात्राओं की कॉपियों की जांच का काम भी निर्धारित अवधि से पहले 12 दिनों में ही पूरा कर लिया गया।

अब बोर्ड द्वारा परीक्षाफल (UP Board 10th 12th Result 2024) तैयार किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के नतीजे (UP Board Exam Date) इस बार जल्दी घोषित करेगा।

बना दिया नया रिकॉर्ड

बता दें कि यूपी के माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं (up board exams) 22 फरवरी से शुरू कराकर मात्र 12 दिनों में 9 मार्च को 55 लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा कराकर कीर्तिमान स्थापित कर लिया।

इसके बाद 16 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया। इसमें भी नया रिकॉर्ड बना दिया, मात्र 12 दिनों में ही बोर्ड परीक्षा की सभी कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया गया।

बहुत जल्द है बोर्ड का परिणाम आने के आसार

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की ओर से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को दिया गया था। लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा का परिणाम इससे पहले लाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाने की तैयारी चल रही है।

सूत्रों की माने तो 20 अप्रैल तक परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड के रिजल्ट को results.upmsp.edu.in पर देखा जा सकता है।

परिणाम को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव (Secretary of Education Council) दिव्याकांत शुक्ला की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

इसमें इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल

2023-24 बोर्ड परीक्षा (board exam 2024) के सत्र में 51, 99,300 परीक्षार्थी शामिल होकर नया रिकॉर्ड बना। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा (High school and intermediate exams) के लिए कुल 5523 308 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 3,24,008 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है।

इस वर्ष कॉपी की जांच 31 मार्च से एक दिन पहले 30 मार्च को ही पूरा कर लिया गया जो कि अब तक का सबसे कम समय में कॉपी चेक करने का काम पूरा किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *