Refrigerator Tips: फ्रिज का पंखा कर रहा आवाज? ऐसे ठीक करें ये खराबी नहीं तो बढ़ेगी परेशानी
Refrigerator Tips in Hindi: कई बार फ्रिज से आने वाली पंखे की आवाज घर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. अक्सर जब हम फ्रिज का दरवाजा खोलते हैं तो शोर बंद हो जाता है. लेकिन फ्रिज बंद होने पर पंखे का शोर चलता ही रहता है. अगर आपके फ्रिज में भी यही दिक्कत हो रही है तो इसे तुरंत ठीक करना सही रहेगा. फ्रिज से ऐसे ही आवाज आती रही तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ऐसे मौके पर टेक्निशियन ही याद आता है.
लेकिन इससे पहले कुछ चीजें चेक कर लेनी चाहिए, ताकि ये दिक्कत किसी को बुलाए बिना ही दूर हो जाए. यह आवाज भिनभिनाने या पीसने जैसी हो सकती है. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि फ्रिज को ठंडा करने वाला पंखा फंस गया है, या उसमें कुछ दिक्कत आ गई है. दरवाजे खुले होने पर शोर बंद हो जाता है क्योंकि फ्रिज के दरवाजे खुले होने पर पंखा अपने आप बंद हो जाता है.
क्या फ्रिज समतल जगह पर है?
अगर फ्रिज के आगे के पहियों में से केवल एक ही जमीन को छू रहा है, तो इसका मतलब है कि फ्रिज ठीक से समतल नहीं है. आपको यह देखना होगा कि फ्रिज का अगला हिस्सा मैक्सिमम ऊंचाई तक उठा हुआ हो और फिर बाएं से दाएं समतल हो. अगर सही तरीके से समतल नहीं किया गया, तो पंखा बीच से घूम सकता है और शोर पैदा कर सकता है.
दरवाजे की सील चेक करें
चेक करें कि आपके फ्रिज के दरवाजों पर लगी सील पूरी तरह साफ है. यह डैमेज या खराब नहीं होनी चाहिए. अगर सील की जगह के चारों तरफ एयरटाइट सील नहीं है, तो फ्रिज को अंदर से ठंडा रखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी. इसकी वजह से भी पंखे में दिक्कत आ सकती है.
फ्रिज के अंदर हवा का बहाव
यह चेक करना जरूरी है कि फ्रिज के अंदर खाने के सामान से वेंट का रास्ता बंद न हो रहा हो. सभी फूड प्रोडक्ट्स को फ्रिज में पीछे की तरफ वेंट से कम से कम 5 सेंटीमीटर दूर रखें, ताकि वे जम न जाएं. अगर वेंट में कोई रुकावट है, तो आपको फ्रिज को मैन्युअल तौर पर डीफ्रॉस्ट करने की जरूरत पड़ सकती है.
कुछ समय दें
जब आप ऊपर बताए गई सभी चीजों को चेक कर लें, तो फ्रिज को कम से कम 24 घंटे के लिए छोड़ दें. अगर 24 घंटे के बाद भी दिक्कत समस्या बनी रहती है, तो फिर फ्रिज की कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क करें और टेक्निशियन को बुलवाएं.