Republic Day 2024 दिल्ली में रिपब्लिक डे के दौरान पुलिस की एडवाजरी, इन रास्तों से नहीं निकल पाएंगे आप

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. बताया गया है कि मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी जिसके चलते सेंट्रल दिल्ली में वाहनों का आवागमन प्रभावित होने की संभावना है.

पुलिस ने सलाह दी है कि लोगों को उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए। फुल ड्रेस रिहर्सल का रूट वही होगा जहां गणतंत्र दिवस पर परेड होती है.

रिहर्सल सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और दत्ता, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा चौराहा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किला पहुंचेगी। परेड के मार्ग को सुविधाजनक बनाने के लिए, सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार को रिहर्सल के अंत तक विजय चौक से इंडिया गेट तक ड्यूटी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, सोमवार रात 11 बजे से परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर ड्यूटी पथ पर क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी. मंगलवार सुबह 9.15 बजे से परेड खत्म होने तक सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर यातायात बंद रहेगा.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *