RIL AGM: मुकेश अंबानी ने ​हर घंटे दी 20 लोगों को नौकरी, रिलायंस में इतने लोग करते हैं काम

रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में मुकेश अंबानी ने जॉब कट की खबरों को फेक बताते हुए जानकारी दी कि उन्होंने बीते वित्त वर्ष में हर घंटे के हिसाब से करीब 20 लोगों को नौकरी दी है. जिसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 6.5 लाख हो गई है. एजीएम के दौरान कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. साल 2029 के बाद रिलायंस के एजीएम के दौरान के शेयरों में उछाल आया था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुकेश अंबानी ने नौकरी को लेकर किस तरह की जानकारी दी है.
कितने लोगों को दी जॉब
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कंपनी में नौकरियों में कटौती की खबरों को भ्रामक बताते हुए गुरुवार को कहा कि ग्रुप ने पिछले वित्त वर्ष में 1.7 लाख लोगों को रोजगार दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 6.5 लाख से ज्यादा हो गई है. उल्लेखनीय है कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की कंपनी की सालाना रिपोर्ट में कर्मचारियों की संख्या में खासी कमी आने की बात कही गयी थी. इसपर चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या में गिरावट की वजह कर्मचारियों द्वारा नौकरी के एक अलग मॉडल का चुनाव था न कि उनका निकाला जाना.
डायरेक्ट जॉब में गिरावट क्यों?
उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन की प्रकृति वैश्विक स्तर पर बदल रही है, जिसका मुख्य कारण तकनीकी हस्तक्षेप और लचीले व्यापार मॉडल हैं. इसलिए, रिलायंस सिर्फ पारंपरिक प्रत्यक्ष रोजगार मॉडल के बजाय, नए प्रोत्साहन-आधारित जुड़ाव मॉडल को अपना रही है. इससे कर्मचारियों को बेहतर कमाई करने में मदद मिलती है और उनमें उद्यम की भावना पैदा होती है.
यही कारण है कि प्रत्यक्ष रोजगार के वार्षिक आंकड़ों में थोड़ी गिरावट दिखी है. हालांकि रिलायंस द्वारा सृजित कुल रोजगार में वृद्धि हुई है. अंबानी ने भारत के युवाओं के लिए रोजगार सृजन को सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता का दर्जा दिया. उन्होंने कहा कि कई एजेंसियों ने रिलायंस को भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में स्थान दिया है. रिलायंस भारत में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *