करीब 380 दिन बाद ऋषभ पंत को आया टीम इंडिया से बुलावा, जनवरी में इस सीरीज में मचाएंगे धमाल
इन दिनों भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर गई है, जहां वह साउथ अफ्रीकी टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसकी शुरुआत बॉक्सिंग डे के साथ हुई है। भारत-अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही है और विरोधी टीम ने काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया है। जिस वजह से सभी फैंस काफी दुःखी हैं।
मगर इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय फैंस को काफी बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी कर ली है, जोकि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी हुई है, जोकि करीब 380 दिन बाद टीम में वापसी करने वाले हैं।
टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं Rishabh Pant!
दरअसल, टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है। जिसमें पंत भी दिखाई देने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले साल दिसंबर के महीने में काफी भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें काफी बुरी तरह चोटिल होने की वजह से वह टीम से बाहर चल रहे थे। मगर अब वह फिट हो चुके हैं और वापसी करने वाले हैं।
ऋषभ पंत की होगी टीम में वापसी!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह से फिट हो गए हैं और मैनेजमेन्ट ने उन्हें आगामी अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम में मौका देने का भी फैसला कर लिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर सूत्रों की मानें तो पंत फिट हो चुके हैं और वापसी के लिए तैयार भी हैं। जिससे मैनेजमेन्ट उन्हें टीम में मौका दे रही है।
क्या सही में फिट हो चुके हैं पंत?
बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पूरी तरह से फिट जरूर हो गए हैं। मगर अभी उनके खेलने को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पंत को हाल ही में दुबई में एम एस धोनी (MS Dhoni) के साथ टेनिस खेलते देखा गया था, जिससे उनके पूरी तरह से फिट होने की चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता है।