ऋषभ पंत के करियर पर लगा विराम! कभी नहीं होगी टीम में वापसी, जानिए बड़ी वजह
भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी कर रही है, जो काफी मजबूर स्थिति में दिख रही है। भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट गंवाकर 222 रन बना लिए हैं जो इंग्लैंड के रनों से कुछ ही दूर है। दूसरी ओर इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी कर अंग्रेजों के सामने बड़ी चुनौती पेश कर भविष्य में अपनी बड़ी दावेदारी का संकेत दे दिया है।
इतना ही नहीं अब उनकी बल्लेबाजी की तुलना ऋषभ पंत के खेल से होने लगी है। इसलिए माना जा रहा है कि ऋषभ पंत की टीम में वापसी बहुत ही टेढ़ी खीर होगी, क्योंकि यशस्वी जायसवाल अच्छा प्रदर्शन कर उनकी सीट छीन सकते हैं। एक तो ऋषभ पंत पहले से ही काफी दिनों से चोट के चलते बाहर हैं, दूसरी तरफ अब उनका विकल्प भी लगभग तलाश लिया गया है।
आर अश्विन ने कही बड़ी बात
आत्मविश्वास के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पहली ही पारी में 80 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन्होंने 74 गेंदों का सामना 80 रन की पारी खेली है, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के भी जड़े। इसके बाद उनकी चौतरफा तारीफ ही तारीफ हो रही हैं।
इस बीच भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन ने उनके खेल की तुलना ऋषभ पंत से की है। उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल ने IPL में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रथम क्लास क्रिकेट में भी शानदार आगाज किया। मैं उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं वहां पर ऋषभ पंत को देख रहा हूं, उनका बेखौफ क्रिकेट खेलने का यह अंदाज उनके लिए कारगर साबित होता दिख रहा है।
जायसवाल ने परिस्थितियों के अनुरूप की बल्लेबाजी
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 500 टेस्ट विकेट लेने के करीब खड़े इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘यशस्वी ने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी करने का काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले सत्र का खेल काफी दिलचस्प था। पिच पर शायद थोड़ी नमी जरूर थी। शुरुआती नमी के कारण काफी रफ्तार भी थी, लेकिन फिर पिच धीमी हो गई।
लंबे समय से बाहर ऋषभ
दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अभी वे पूरी तरह से स्वस्थ नहीं बताए जा रहे हैं, लेकिन कभी-कभी मैदान और जिम सेंटर पर शारीरिक प्रैक्टिस करते नजर आते हैं। वजन उठाने के वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।